
एप्पल के सीईओ टिम कुक ने हाल ही में व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की, जो सिर्फ एक औपचारिक दौरा नहीं था। इस अवसर पर कुक ने अमेरिका को एक नया निवेश वचन दिया और एक प्रतीकात्मक उपहार के तौर पर 24 कैरेट सोने से सजा ‘मेड इन इंडिया’ iPhone सौंपा। उन्होंने भारत में लगभग ₹9 लाख करोड़ (100 बिलियन डॉलर) के बड़े निवेश की घोषणा कर यह स्पष्ट किया कि उनका भरोसा भारत पर कितना गहरा है।
यह निवेश एप्पल की भारत में उत्पादन बढ़ाने और वैश्विक सप्लाई चेन में भारत की भूमिका को मजबूत करने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है। ‘मेड इन इंडिया’ iPhone का अमेरिका पहुंचना इस बात का परिचायक है कि भारत अब विश्वस्तरीय टेक्नोलॉजी और विनिर्माण हब के रूप में उभर रहा है।
इस कदम से न केवल भारत में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, बल्कि भारतीय तकनीकी व आर्थिक परिदृश्य में भी नई ऊर्जा का संचार होगा। टिम कुक का यह निवेश वचन भारत को विश्व मंच पर टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण स्थान दिलाने की दिशा में बड़ी सफलता है।