प्रेमानंद“ महाराज ने बताए राधारानी के 28 चमत्कारी नाम, जानिए कैसे करें जाप ताकि पूरी हो हर मनोकामना

प्रेमानंद“ महाराज ने बताए राधारानी के 28 चमत्कारी नाम, जानिए कैसे करें जाप ताकि पूरी हो हर मनोकामना

सनातन धर्म में देवी-देवताओं की भक्ति के कई रूप हैं, जिनमें उनके नाम का जाप करना बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज ने हाल ही में राधा किशोरी के 28 चमत्कारी नामों का ज़िक्र किया है। उनके अनुसार, इन नामों का सही तरीक़े से जाप करने से भक्त की हर मनोकामना पूरी हो सकती है और जीवन के सभी दुख दूर हो जाते हैं।


राधा किशोरी के 28 चमत्कारी नाम

प्रेमानंद महाराज ने बताया है कि राधा रानी के इन 28 नामों के जाप से व्यक्ति की हर प्रकार की लौकिक और पारलौकिक इच्छाएँ पूरी हो सकती हैं। यह जप सभी परेशानियों को दूर करने का एक अचूक और सरल तरीका है।

  1. राधा
  2. रासेश्वरी
  3. रम्या
  4. कृष्ण मत्राधिदेवता
  5. सर्वाद्या
  6. सर्ववन्द्या
  7. वृन्दावन विहारिणी
  8. वृन्दा राधा
  9. रमा
  10. अशेष गोपी मण्डल पूजिता
  11. सत्या
  12. सत्यपरा
  13. सत्यभामा
  14. श्री कृष्ण वल्लभा
  15. वृष भानु सुता
  16. गोपी
  17. मूल प्रकृति
  18. ईश्वरी
  19. गान्धर्वा
  20. राधिका
  21. रम्या
  22. रुक्मिणी
  23. परमेश्वरी
  24. परात्परतरा
  25. पूर्णा
  26. पूर्णचन्द्रविमानना
  27. भुक्ति-मुक्तिप्रदा
  28. भवव्याधि-विनाशिनी

नाम-जप का महत्व

प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि राधारानी के नाम का जाप ही भगवान की प्राप्ति का सबसे आसान और प्रभावशाली तरीका है। राधा रानी अपने भक्तों की पुकार सुनकर उनके सारे दुख हर लेती हैं और उन्हें अपने चरणों में स्थान देती हैं। उनका मानना है कि इन 28 नामों का जाप मंत्रों के महामंत्र के समान है, और इसके नियमित जाप से जीवन में हर सुख पाया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *