राजस्थान कैबिनेट का बड़ा फैसला, भजनलाल सरकार ने इन नौ जिलों का किया खत्म “ • ˌ

राजस्थान कैबिनेट का बड़ा फैसला, भजनलाल सरकार ने इन नौ जिलों का किया खत्म

भजनलाल शर्मा.

राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार ने शनिवार को बड़ा फैसला किया है. शनिवार को सीएम भजनलाल की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में गहलोत सरकार के समय बनाए गए नौ जिलों को खत्म करने का फैसला किया गया है. कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल और सुमित गोदारा ने शनिवार को संवाददाताओं को यह जानकारी ली.

उन्होंने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार में बनाए 20 नए जिलों को लेकर भजनलाल सरकार का बड़ा निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि 20 में से आठ जिले यथावत रहेंगे. नए संभाग जो बनाए पिछली सरकार ने वो नहीं रहेंगे .

भजनलाल सरकार ने गहलोत राज में बने 9 जिले और तीन संभाग खत्म किए. जिन जिलों को निरस्त किया. वे हैं- दूदू, केकड़ी, शाहपुरा, नीमकाथाना, गंगापुरसिटी, जयपुर ग्रामीण, जोधपुर ग्रामीण, अनूपगढ़, सांचौर.

बालोतरा, व्यावर, डीग, डीडवाना-कुचामन, कोटपूतली-बहरोड़, खैरथल-तिजारा, फलौदी और सलूम्बर ये जिले यथावत बने रहेंगे.

फिलहाल खबर अपडेट की जा रही है.