बिल्ली ने काटा रास्ता और हो गया 4 स्कूटी सवार लोगों का एक्सीडेंट, देखें Viral

बिल्ली ने काटा रास्ता और हो गया 4 स्कूटी सवार लोगों का एक्सीडेंट, देखें Viral

बचपन से हम सभी ने कई बार यह सुना होगा कि अगर रास्ता पार करते समय बिल्ली सामने से निकल जाए तो इसे अशुभ माना जाता है। हालांकि, ये बातें अब तक सिर्फ कहावतों और मान्यताओं तक ही सीमित थीं। लेकिन हाल ही में एक वायरल वीडियो ने इस कहावत को एक नई बहस का मुद्दा बना दिया है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग खुद कहने लगे हैं कि बिल्ली का रास्ता काटना शायद सच में अशुभ होता है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है और इस पर लोग जमकर प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।

क्या है वीडियो में?
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग एक साथ स्कूटी से जा रहे होते हैं। सबसे आगे एक महिला स्कूटी चला रही होती है और अचानक एक बिल्ली उसके सामने से रास्ता काटती है। महिला अचानक स्कूटी रोक देती है ताकि बिल्ली आराम से निकल सके। लेकिन उसकी यह हरकत एक बड़ा हादसा बन जाती है क्योंकि पीछे आ रही बाकी स्कूटी उससे टकरा जाती हैं। देखते ही देखते चार स्कूटी आपस में भिड़ जाती हैं और एक छोटी सी चूक बड़े एक्सीडेंट में बदल जाती है। लोगों की प्रतिक्रिया – मान्यता बनी हकीकत?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *