
गुरुग्राम। दुर्योधन और पार्वती मूल रूप से उड़ीसा के रहने वाले हैं। दोनों गुरुग्राम में नौकरी करने आए थे। हरियाणा के गुरुग्राम में पति-पत्नी के बीच हो रहे मजाक में पत्नी की चौथी मंजिल से गिरकर मौत हो गई। पत्नी छत की दीवार पर चढ़कर बैठ गई। तभी उसने मजाकिया अंदाज में पति से कहा कि ‘अगर मैं गिर गई तो क्या तुम मुझे बचा लोगे’?
यह सुनकर जैसे ही पत्नी उतरने लगी तो उसका संतुलन बिगड़ गया और वह चौथी मंजिल से लटक गई। पति ने उसे बचाने के लिए अपनी बाहों में जकड़ लिया। 2 मिनट तक उसे बचाने की पूरी कोशिश की और बाहों में जकड़े रखा। आखिर में वह पति के हाथों से फिसल गई और चौथी मंजिल से नीचे जा गिरी। उसे अस्पताल ले जाया गया, वहां उसकी मौत हो गई।
उड़ीसा से गुरुग्राम में नौकरी करने आए: दुर्योधन राव मूल रूप से उड़ीसा के गंजम जिले के रहने वाले हैं। लगभग ढाई साल उनकी शादी वहीं की लड़की पार्वती (22) से पहले हुई थी। दुर्योधन एक निजी फर्म में सोशल मीडिया कंटेंट मॉडरेटर के रूप में काम करते हैं, जबकि पार्वती एक कॉल सेंटर में एग्जीक्यूटिव थीं। दोनों गुरुग्राम के DLF फेज 3 में 2BHK फ्लैट में रह रहे थे।
मजाक में दीवार पर चढ़ गई: दुर्योधन ने बताया कि 15 जुलाई की शाम को मैं और पत्नी पार्वती छत पर कुछ पल सुकून के बिताने के लिए गए थे। उस समय मौसम भी सुहावना था। हम हंसी-मजाक कर रहे थे। अचानक पार्वती छत की दीवार पर चढ़ गई और किनारे पर दोनों ओर पैर लटकाकर बैठ गई। तब पार्वती ने मजाक में मुझसे पूछा कि ‘अगर मैं गिर जाऊं तो क्या तुम मुझे बचा लोगे?’ मैंने उसे तुरंत नीचे उतरने को कहा और उसे अपनी तरफ खींचने के लिए आगे बढ़ा।
कसम देने पर उतरने लगी, संतुलन बिगड़ा: दुर्योधन ने आगे बताया कि मैंने पार्वती को कसम दी कि अगर तुम नहीं उतरी तो मैं खाना नहीं खाऊंगा। यह सुनकर वह नीचे उतरने की कोशिश करने लगी। तभी उसका संतुलन बिगड़ गया। मैंने उसे तुरंत पकड़ लिया और वह मेरी बाहों में लटक गई। हम दोनों मदद के लिए चिल्लाने लगे, लेकिन उस समय कोई भी व्यक्ति आसपास नहीं था। मैंने 2 मिनट तक पार्वती को कसकर पकड़े रखा। तभी बाहें थकने लगीं और घबराहट में पसीना आने लगा।
चौथी मंजिल से गिरी: उन्होंने कहा कि छत से टकराने के कारण मेरे हाथ और छाती पर निशान बन गए। तमाम कोशिश के बावजूद पार्वती हाथ से छूट गई। वह चौथी मंजिल से नीचे जमीन पर जाकर गिरी। मैं तुरंत नीचे की तरफ भागा और पार्वती को संभाला। तुरंत उसे अस्पताल ले गए। रास्ते में वह दर्द से चीख रही थी। मैंने उसे दिलासा दिया कि सब ठीक हो जाएगा। अस्पताल में पहुंचने के आधे घंटे बाद पार्वती ने दम तोड़ दिया। नीचे गिरने की वजह से उसे काफी चोटें लगी थीं।
पति बोला- बेहतर भविष्य के लिए आए थे दुर्योधन ने बताया कि सब कुछ बहुत जल्दी हो गया। हमने शादी के तुरंत बाद गुरुग्राम में नई जिंदगी शुरू की थी। हमारा सपना था कि यहां मेहनत करके एक बेहतर भविष्य बनाएंगे, लेकिन सब कुछ इतनी जल्दी खत्म हो गया। अस्पताल ले जाते समय वह बार-बार कह रही थी कि मुझे बहुत दर्द हो रहा है। मुझे यही उम्मीद थी कि वह ठीक हो जाएगी।
19 जुलाई को दुर्योधन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा- तुम मेरी जिंदगी हो, तुम मेरी सबकुछ हो प्लीज वापस आ जाओ। मैं तुम्हारी आवाज, महसूस और स्पर्श का इंतजार कर रहा हूं। प्लीज वापस आ जाओ।
पार्वती फ्लैट की छत से यहीं पर आकर गिरी थी।
पुलिस बोली- दर्दनाक हादसा हुआ DLF फेस 3 थाने के जांच अधिकारी रजत राव ने बताया कि यह एक दर्दनाक हादसा है, जिसमें किसी की कोई गलती सामने नहीं आई। पार्वती के परिवार को भी किसी गड़बड़ी का संदेह नहीं है। दुर्योधन के हाथों और छाती पर चोट के निशान इस बात की पुष्टि करते हैं कि उन्होंने अपनी पत्नी को बचाने की पूरी कोशिश की थी। पोस्टमॉर्टम के बाद पार्वती का शव उनके परिवार को सौंप दिया। इस हादसे में किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधि का कोई सबूत नहीं मिला है।