शादी नहीं की, फिर भी सिंदूर लगाती हैं रेखा, वजह जान जया बच्चन का भी घूम जाएगा माथा ˌ

शादी नहीं की, फिर भी सिंदूर लगाती हैं रेखा, वजह जान जया बच्चन का भी घूम जाएगा माथा ˌ

Rekha: 80 के दशक में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में फिल्मों के साथ-साथ सेलेब्स के अफेयर्स भी खूब चर्चा में रहते थे. आज भी लोग अमिताभ बच्चन, रेखा (Rekha) और जया बच्चन के बारे में बात करते हैं. रेखा ने हमेशा अमिताभ बच्चन के लिए अपने प्यार का इज़हार किया, लेकिन बिग बी ने कभी इसे सार्वजनिक रूप से स्वीकार नहीं किया. इस बीच, आइए आगे जानते हैं कि रेखा शादीशुदा नहीं हैं, फिर भी वह सिंदूर क्यों लगाती हैं?

Rekha का ब्राइडल लुक देख रोने लगीं जया

When Rekha Reached Neetu Singh And Rishi Kapoor S Wedding
When Rekha Reached Neetu Singh And Rishi Kapoor S Wedding

ऋषि कपूर और नीतू कपूर की शादी में फिल्म इंडस्ट्री के ज़्यादातर लोग शामिल हुए. अमिताभ बच्चन भी अपनी पत्नी जया के साथ वहाँ पहुँचे. सिने ब्लिट्ज़ की रिपोर्ट के मुताबिक, रेखा (Rekha) आरके स्टूडियो के बगीचे के बीच में जाकर खड़ी हो गईं. उनकी नज़र बार-बार अमिताभ बच्चन पर जा रही थी, जो निर्देशक मनमोहन देसाई से बात कर रहे थे.

थोड़ी देर बाद रेखा अमिताभ के पास गईं और बातचीत करने लगीं. स्टारडस्ट मैगजीन की रिपोर्ट के मुताबिक, अमिताभ और रेखा औपचारिक तौर पर बात कर रहे थे. लेकिन जया ने काफी देर तक धैर्य रखने की कोशिश की, लेकिन बाद में उन्हें अपना सिर झुकाना पड़ा और अपने आंसू बहने देने पड़े.

बिना शादी के सिंदूर क्यों लगाती हैं रेखा?

रेखा (Rekha) पर लिखी किताब “रेखा द अनटोल्ड स्टोरी” में उन्होंने बताया था कि वह अपनी मांग में सिंदूर क्यों लगाती हैं. किताब के मुताबिक, रेखा राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में गई थीं, जहां उन्हें फिल्म उमराव जान के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला.

रेखा जब मंच पर पहुँचीं, तो तत्कालीन राष्ट्रपति नीलम संजीव रेड्डी ने उनसे सिंदूर लगाने का कारण पूछा. इसके जवाब में रेखा ने कहा, “मैं जिस शहर से आती हूँ, वहाँ बालों की मांग में सिंदूर लगाना एक आम बात है. यह एक फैशन है.”

Actress ने दी थी सफाई

लेकिन बाद में रेखा (Rekha) ने खुद हिंदुस्तान टाइम्स को दिए अपने इंटरव्यू में ये पूरा वाकया बताया कि वो उस शादी में दुल्हन की तरह सजकर क्यों पहुंची थीं. अपनी बातचीत में रेखा ने बताया था कि उस वक्त वह सीधे शूटिंग से आई थीं और सिंदूर मिटाना भूल गई थीं. उन्होंने कहा कि उन्हें लोगों की प्रतिक्रियाओं की कोई चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि अभिनेत्री को लगता है कि सिंदूर उन पर बहुत अच्छा लगता है। सिंदूर उन पर जंचता है।