
खगोलशास्त्री इन दिनों सौरमंडल में मौजूद एक रहस्यमयी चीज पर नजर टिकाए हुए हैं. यह ऑब्जेक्ट हमारे सौरमंडल में बहुत तेजी के साथ घूम रहा है. वैज्ञानिकों ने इस ऑब्जेक्ट का नाम 3I/ATLAS रखा है. कुछ एक्सपर्ट्स इसे बर्फीला धूमकेतु मान रहे हैं, तो वहीं कुछ का मानना है कि ये कोई एलियन तकनीक भी हो सकती है, जैसे एलियंस का कोई यान वगैरह.
वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि 3I/ATLAS 30 अक्टूबर को जमीन के नजदीक से होकर गुजरेगा. हालांकि इसको लेकर कोई खतरे की बात नहीं है, क्योंकि रिपोर्ट्स में वैज्ञानिकों का कहना है कि धरती से 130 मिलियन दूरी से होकर गुजरेगा. बताया जा रहा है कि 3I/ATLAS यकरीब 12 मील चौड़ा है और 37 मील प्रति सेकंड की रफ्तार से चल रहा है.
कहां से आया है और क्या 3I/ATLAS?
रिपोर्ट्स के मुताबिक 3I/ATLAS को पहली बार जुलाई 2025 में चिली में लगे NASA के ATLAS टेलीस्कोप से देखा गया. खास बात यह है कि यह ऑब्जेक्ट हमारे सौरमंडल के बाहर से आया है. अब तक सिर्फ तीन इंटरस्टेलर ऑब्जेक्ट्स ही खोजे गए हैं, जिनमें से यह एक है.
एलियन थ्योरी क्या कहती है?
मशहूर हार्वर्ड खगोलशास्त्री अवी लोएब (Avi Loeb) का कहना है कि यह ऑब्जेक्ट किसी बुद्धिमान एलियन सभ्यता की तकनीक हो सकती है, जो शायद हमारे जैसी सभ्यताओं से छुपकर रहना चाहती है. हालांकि यह सिर्फ एक संभावना है. अवी लोएब ने खुद भी माना है कि यह संभावना बहुत कम है. उन्होंने कहा,’सबसे ज्यादा संभावना यही है कि यह एक प्राकृतिक इंटरस्टेलर ऑब्जेक्ट है, शायद एक धूमकेतु.’
अवी लोएब पहले भी दे चुके हैं ऐसे बयान
यह पहला मौका नहीं है जब अवी लोएब ने एलियन टेक्नोलॉजी की बात की हो. साल 2017 में उन्होंने एक और इंटरस्टेलर ऑब्जेक्ट Oumuamua को एलियन यान बताया था. 2024 में उन्होंने IM1 नामक उल्कापिंड के टुकड़े समुद्र से निकाले थे और कहा था कि वह किसी अनजानी धातु से बने हैं.
ऑक्सफोर्ड वैज्ञानिक ने किया खारिज
दूसरी तरफ ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के खगोलशास्त्री क्रिस लिंटॉट ने एलियन थ्योरी को खारिज कर दिया है. उनका कहना है,’यह सुझाव देना कि यह ऑर्टिफिशियल है, वैज्ञानिक काम का अपमान है.’