हाथरस, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के हाथरस से एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहाँ 31 जुलाई की सुबह एक ड्राइवर ने जलेसर रोड स्थित पेट्रोल पंप पर रुककर पेट्रोल भरवाया और बिना पैसे दिए भाग गया। इस दौरान उसने पेट्रोल पंप की नली से नोजल भी तोड़ दिया, जिससे पंप को काफी नुकसान पहुँचा। यह पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है और अब पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।

ड्राइवर ने पंप की नली से नोजल उखाड़कर की ‘फरारी’!
सुबह के समय एक ड्राइवर अपनी कार लेकर श्री बालाजी फ्यूल स्टेशन पर रुका। उसने पेट्रोल पंप के कर्मचारी से अपनी कार की टंकी फुल कराने को कहा। कर्मचारी ने करीब 31.77 लीटर पेट्रोल डाला, जिसकी कीमत करीब 3000 रुपये थी।
जैसे ही टंकी फुल हुई, ड्राइवर ने पंप की नली से नोजल उखाड़ा और कार लेकर तेज़ी से फरार हो गया। पेट्रोल पंप पर मौजूद कर्मचारी गाड़ी के पीछे दौड़े, लेकिन उसे रोक नहीं पाए। ड्राइवर ने इतनी तेज़ी से गाड़ी भगाई कि कर्मचारी उसका पीछा नहीं कर सके।
पुलिस ने चोरी के आरोप में दर्ज की FIR
घटना की जानकारी मिलते ही पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। कोतवाली हाथरस गेट पुलिस तुरंत मौके पर पहुँची और मामले की जाँच शुरू की।
पुलिस ने चोरी के आरोप में एफआईआर दर्ज की है। पेट्रोल पंप संचालक ने लिखित शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें ड्राइवर की हरकतों का विस्तार से जिक्र किया गया है। पुलिस पेट्रोल पंप के सीसीटीवी फुटेज की जाँच कर रही है, जिसमें ड्राइवर की कार और उसकी हरकतें स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही हैं।
यह घटना दिखाती है कि कैसे कुछ लोग छोटे से फ़ायदे के लिए बड़ी चोरी और नुकसान पहुँचाने से भी नहीं हिचकते। पुलिस अब इस ड्राइवर की तलाश में जुटी हुई है।