
एशिया में हर साल कितने लोग अपना धर्म छोड़ रहे हैं, जानिए यहाँ | General Knowledge GK In Hindi : धर्म परिवर्तन इस समय दुनिया का सबसे बड़ा मुद्दा है ! धर्म परिवर्तन बड़े पैमाने पर हो रहा है ! कई लोग किसी धर्म से खुद को अलग कर रहे हैं, तो कुछ लोग धर्म ही छोड़ रहे हैं ! दुनिया में धर्म परिवर्तन के अपने कारण और फायदे हैं ! कई लोगों को धर्म परिवर्तन बुरा लगता है, तो कुछ लोग आर्थिक कारणों से धर्म परिवर्तन करते हैं ! आइए आज हम आपको बताते हैं !
एशिया में हर साल कितने लोग अपना धर्म छोड़ रहे हैं, जानिए यहाँ
एशिया में कितने लोग धर्म छोड़ रहे हैं
ऐसे देश हैं, जहां लोग तेजी से धर्म परिवर्तन कर रहे हैं ! इस लिस्ट में सबसे ऊपर साउथ कोरिया और हांगकांग हैं ! इन जगहों पर करीब 53 फीसदी लोग या तो अपना धर्म पूरी तरह छोड़ चुके हैं, या फिर उन्होंने कोई दूसरा धर्म अपना लिया है ! इसमें वे लोग भी शामिल हैं, जो किसी भी धर्म को नहीं मानते !
जापान में जहां करीब 32 फीसदी लोगों ने अपना धर्म बदला है, वहीं ताइवान में यह आंकड़ा 42 फीसदी रहा है ! अगर इसकी तुलना साल 2017 में यूरोप में किए गए सर्वे से करें, तो ऐसा कोई देश नहीं मिला, जहां धर्म परिवर्तन की दर 40 फीसदी से ज्यादा हो ! वहीं अगर पिछले साल अमेरिका में धर्म परिवर्तन के आंकड़ों पर नजर डालें तो वहां करीब 28 फीसदी वयस्क ऐसे हैं जो अपने बचपन के धर्म को नहीं मानते !
पूर्वी एशिया में लोगों में नया धर्म अपनाने का चलन तेजी से बढ़ा है ! उदाहरण के लिए, दक्षिण कोरिया में ईसाई धर्म के अनुयायियों की संख्या में 12% की वृद्धि हुई है ! जबकि बौद्ध धर्म के अनुयायियों में 5% की वृद्धि देखी गई है ! वहीं, हांगकांग में ईसाई धर्म और बौद्ध धर्म के अनुयायियों में 9% और 4% की वृद्धि हुई है ! अपनी धार्मिक पहचान बदलने वाले लोगों में बड़ी संख्या में वे लोग शामिल हैं जो किसी भी धर्म को मानने से इनकार करते हैं ! ऐसे लोगों की संख्या पूर्वी एशियाई देशों में अधिक है !
नास्तिकों की संख्या में भी वृद्धि हुई है
अगर एशिया में नास्तिकों की बात करें तो हांगकांग में यह संख्या 37% और दक्षिण कोरिया में 35% है ! लोग किसी भी धर्म को नहीं मानते हैं ! जबकि नॉर्वे में 30% और अमेरिका में 20% लोग किसी भी धर्म को नहीं मानते हैं !