ट्रंप के टैरिफ से औंधे मुंह गिरा शेयर मार्केट, मिनटों में लाखों …

ट्रंप के टैरिफ से औंधे मुंह गिरा शेयर मार्केट, मिनटों में लाखों …

Share Market Live Updates 31 July: भारत पर 25 फीसद टैरिफ और जुर्माने के ट्रंप के ऐलान का असर घरेलू शेयर मार्केट पर दिख रहा है। सेंसेक्स 786 अंकों की गिरावट के साथ 80695 के लेवल पर खुला और अब 582 अंक नीचे 80899 के लवल पर है। सेंसेक्स में केवल महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर ही हरे निशान पर हैं और इनमें दो फीसद से अधिक की तेजी है। एयरटेल सेंसेक्स टॉप लूजर है। निफ्टी 179 अंक नीचे 24675 पर है। मिड कैप और स्मॉल कैप इंडेक्स भी लाल है। निफ्टी एफएमसीजी में मामूली तेजी है। जबकि, आईटी से फार्मा तक सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल हैं।

भारत पर 25 फीसद टैरिफ और जुर्माने के ऐलान के बाद आज महीने के आखिरी कारोबारी दिन गुरुवार 31 जुलाई को घरेलू शेयर मार्केट में सुनामी आ गई है। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 786 अंकों की गिरावट के साथ 80695 के लेवल पर खुला। जबकि, एनएसई के 50 शेयरों वाले बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 ने गिरावट के दोहरे शतक से आज के दिन की शुरुआत की। निफ्टी 212 अंक नीचे 24642 पर खुला।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारतीय सामानों पर 1 अगस्त से 25% अतिरिक्त शुल्क के झटके के बाद घरेलू शेयर मार्केट में आज गिरावट की आशंका है। गिफ्ट निफ्टी 24,669 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जो निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद भाव से लगभग 200 अंक कम है। डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ‘ट्रूथ सोशल’ प्लेटफॉर्म पर घोषणा की कि भारत के उच्च व्यापार अवरोधों और रूस से रक्षा/ऊर्जा संबंधों के कारण 1 अगस्त से भारतीय सामानों पर 25% अतिरिक्त शुल्क लगेगा।

ग्लोबल मार्केट से क्या मिल रहे संकेत
एशियाई बाजार: जापान का निक्केई 0.55% ऊपर, कोरिया का कोस्पी 0.41% मजबूत। हांगकांग के हैंग सेंग में कमजोरी के संकेत।

अमेरिकी बाजार: फेड दरों में कोई बदलाव न होने और सितंबर में दर कटौती की उम्मीदें कम होने से डॉऊ जोन्स 0.38% गिरा, नैस्डैक 0.15% ऊपर रहा। मेटा शेयर 11.49% और माइक्रोसॉफ्ट 8.28% चढ़े, जबकि एप्पल 1.05% लुढ़का।

अमेरिकी अर्थव्यवस्था के 3 संकेत
1. फेड रेट: बेरोजगारी दर कम और मजबूत रोजगार बाजार के बीच फेड ने दरें 4.25-4.5% पर स्थिर रखीं।

2. जीडीपी ग्रोथ: अप्रैल-जून तिमाही में अमेरिकी अर्थव्यवस्था 3% की दर से बढ़ी (पहली तिमाही में 0.5% संकुचन)।

3. रोजगार: जुलाई में निजी क्षेत्र में 1,04,000 नई नौकरियां आईं (जून में 23,000 की गिरावट)।

सोना, कच्चा तेल और डॉलर
सोना: अस्थिरता के चलते स्पॉट गोल्ड 0.4% चढ़कर $3,286.99/औंस पहुंचा।

कच्चा तेल: ब्रेंट क्रूड 0.33% बढ़कर $73.48/बैरल, WTI $70.20/बैरल।

डॉलर: फेड की नीति से डॉलर इंडेक्स 99.77 के स्तर पर मजबूत।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *