Share Market Closing Session: मंगलवार को जहां प्री ओपनिंग सेशन में भारी गिरावट देखने के लिए मिली थी, अब वहीं क्लोजिंग सेशन में निवेशकों को राहत मिलती हुई नजर आ रही है। आज के प्री ओपनिंग सेशन में बीएसई के सेंसेक्स में 270.77 अंक की गिरावट के साथ 80,620.25 अंक के स्तर पर खुला था।
साथ ही एनएसई का निफ्टी भी 6.30 अंक नीचे गिरकर 24,674.60 पर ओपन हुआ था।
29 जुलाई यानी मंगलवार के क्लोजिंग सेशन में बाजार में हरियाली वापस लौटती हुई नजर आ रही है। आज के क्लोजिंग सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 320.45 अंकों के उछाल के साथ 81,211.47 अंक के स्तर पर बंद हुआ है। इसके साथ ही एनएसई का निफ्टी भी 137.20 अंकों की बढ़त के साथ 24,817.75 पर ट्रेड करते हुए बंद हुआ है। आज रिलायंस, बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल जैसी कंपनियों के शेयरों में बढ़त दर्ज की गई हैं।
सेंसेक्स के 30 july के टॉप गेनर्स
रिलायंस
एलएंडटी
भारती एयरटेल
एशियन पेंट्स
टाटा मोटर्स
अडानी पोर्ट्स
टाटा स्टील
मारुति
बजाज फाइनेंस
सनफार्मा
30 july के टॉप लूजर्स
अल्ट्रा सीमेंट
आईसीआईसीआई बैंक
बजाज फिनसर्व
आईटीसी
इटरनल
टाइटन
एक्सिस बैंक
टीसीएस
FIIs लगातार बेच रहें शेयर
गौरतलब है कि 30 मई के बाद से विदेशी संस्थागत निवेशक यानी एफआईआई घरेलू शेयर बाजार में सबसे बड़े बिकवाल रहे हैं। बीते दिन यानी की सोमवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने कैश, इंडेक्स फ्यूचर्स और स्टॉक फ्यूचर्स मिलाकर कुल 5100 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। केवल कैश मार्केट में ही उन्होंने करीब 6100 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। वहीं इसके उलट घरेलू फंड्स लगातार 16वें दिन खरीदार बने रहे और उन्होंने करीब 6800 करोड़ रुपए की जमकर खरीदारी की। इससे संकेत मिलता है कि घरेलू निवेशक बाजार की गिरावट को खरीदारी के मौके के रूप में देख रहे हैं।
आज आएंगे इन कंपनियों के तिमाही नतीजे
आज मंगलवार को निफ्टी की तीन बड़ी कंपनियां एशियन पेंट, एल एंड टी और एनटीपीसी अपने तिमाही नतीजे पेश करेंगी। इसके साथ ही F&O सेगमेंट में बैंक ऑफ इंडिया, पीरामल इंटरप्राइजेज, वरुण बेवरेज लिमिटेड, अंबर एंटरप्राइजेज इंडिया और जीएमआर के नतीजों का भी इंतजार रहेगा। इन नतीजों के आधार पर सेक्टोरल मूवमेंट देखने को मिल सकता है।