Pakistan: आजकल लोगों को रील्स देखना इतना पसंद हो गया है की वे जब भी फ़ोन उठाते हैं सबसे पहले इंस्टा रील देखना शुरू करते हैं. आए दिन कई ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं. पाकिस्तान (Pakistan) में अगर कोई वीडियो वायरल हो जाए तो भारत में भी उसका खूब मजाक उड़ाया जाता है. तो चलिए आगे जानते हैं कि आखिर कहां गायब हो गईं वो दो लड़कियां जिनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
“ये हमारी पॉवरी हो रही है”
कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें एक लड़की पाकिस्तान (Pakistan) में एक लड़की पार्टी कर रही थी उसने बहुत ही स्टाइलिश तरीके से एक डायलॉग बोला जो सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड करने लगा था. उस वीडियो में लड़कियां एक कार के पास सड़क पर डांस कर रही हैं.
नीर सेल्फी लेते हुए वीडियो बनाती हैं. वह कहती हैं, ‘ये हमारी कार है और ये हम हैं और ये हमारी Pawri है.’ इस पर भारतीय यूजर्स ने भी मजेदार मीम्स बनाने शुरू कर दिए.
जानें कौन हैं ये Pakistani गर्ल?

बता दें की 19 साल की पाकिस्तानी (Pakistan) स्पेशल मीडिया इंफ्ल्यूंसर का नाम ‘दानानीर मोबिन या गीना’ है, जो पाकिस्तान की मशहूर कंटेंट क्रिएटर है. यशराज मुखाटे के मैशअप के बाद मूल ‘हमारी पावरी होरी है’ क्लिप को इंस्टाग्राम पर 3.5 मिलियन से अधिक बार देखा गया है और इसे अनगिनत स्पूफ, पैरोडी और मीम्स में बदल दिया गया है.
उसका मकसद कामयाब रहा और लोगों ने मीम बनाना शुरू कर दिया है। दानानीर के #PawriHoRahiHai वीडियो ने उन्हें रातोंरात प्रसिद्धि दिलाई और उनके इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की संख्या 5 लाख को पार कर गई।
“मेरा दिल ये पुकारे आजा”

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक ऐसी चीज है जो एक आम आदमी को भी रातों-रात स्टार बना सकती है. पिछले कुछ दिनों से लता मंगेशकर के गाने ‘मेरा दिल ये पुकारे आजा’ पर एक पाकिस्तानी (Pakistan) लड़की का डांस वीडियो वायरल हो रहा है. इस पाकिस्तानी लड़की का नाम आयशा बताया जा रहा है.
उसने एक शादी समारोह में डांस किया,हर कोई उसके डांस की तारीफ कर रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आयशा टिक टॉक पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने वीडियो बनाकर शेयर करती रहती हैं, जिन्हें उनके फैंस काफी पसंद करते हैं।
कहां गायब हुई ये पाक हसीना
ये दोनों लड़कियां पाकिस्तान (Pakistan) से लेकर भारत तक वायरल हो गईं. इनका डांस पाकिस्तान ही नहीं बल्कि भारत में भी वायरल हुआ. हर कोई इनके बारे में जानने को उत्सुक था. जब लोगों को पता चला कि ये पाकिस्तान से हैं, तब भी लोगों का इनके प्रति प्यार कम नहीं हुआ. वीडियो वायरल होते ही आयशा पाकिस्तान से लेकर भारत तक सभी के लिए आइकॉन बन गई. जहां लड़कियां उनके डांस के साथ-साथ उनके लुक और सूट की भी नकल कर रही थीं, वहीं लड़के भी उनके डांस की नकल कर रहे थे.
दोनों ही सोशल मीडिया और टिक-टॉक पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपनी खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं, जिन्हें काफी पसंद किया जाता है. इसके अलावा आयशा कुछ पाकिस्तानी ब्रैंड्स के लिए भी काम करते हैं, जिनके प्रोडक्ट्स वे वीडियो में दिखाते हैं।