‘कांटा लगा’ फेम शेफाली जरीवाला की मौत कैसे हुई? जानें कौन हैं उनके पति पराग त्यागी 

Shefali Jariwala Death News: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में इस वक्त शोक की लहर है. ‘कांटा लगा गर्ल’ और ‘बिग बॉस 13’ फेम शेफाली जरीवाला अब हमारे बीच नहीं रहीं. 42 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट के कारण उनका अचानक निधन हो गया. शेफाली की असामयिक मौत ने उनके परिवार को झकझोर कर रख दिया है. उनके पति और मां का रो-रोकर बुरा हाल है. सिनेमा जगत के सितारे भी इस खबर से स्तब्ध हैं, वहीं फैंस और सेलेब्स की आंखें नम हैं और दिल भारी है. 

‘कांटा लगा’ फेम शेफाली जरीवाला की मौत कैसे हुई? जानें कौन हैं उनके पति पराग त्यागी 

कौन हैं शेफाली जरीवाला के पति पराग त्यागी?

शेफाली जरीवाला की शादी अभिनेता और मॉडल पराग त्यागी से हुई थी. 49 वर्षीय पराग उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित मुरादनगर के रहने वाले हैं. वह टेलीविजन और सिनेमा दोनों में अपने काम के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने टीवी सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ से अपने करियर की शुरुआत की थी और ‘ब्रह्मराक्षस’ से उन्हें खूब प्रसिद्धि मिली. पराग त्यागी ने हिंदी फिल्मों ‘ए वेडनसडे’ और ‘सरकार 3’ के साथ-साथ कुछ तेलुगु हिट फिल्मों में भी काम किया है. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शेफाली को कार्डियक अरेस्ट आया था, जिसके बाद उनके पति पराग त्यागी उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए थे. हालांकि, अस्पताल पहुंचने तक शेफाली का निधन हो चुका था और डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था.