Shefali Jariwala Death: शेफाली जरीवाला का पोस्ट मार्टम अभी विलेपार्ले के कूपर हॉस्पिटल में शुरू हो चुका है। अभिनेत्री शेफाली जरीवाला के पिता सतीश जरीवाला और उनकी बहन शिवानी जरीवाला कूपर अस्पताल (मोर्च्यूरी) पहुंचे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के मुताबिक उनका पोस्ट मार्टम 5 अलग अलग विभाग कर रहे हैं। उनका विसेरा निकाला जाएगा और जांच के लिए फोरेंसिक विभाग को भेजा जाएगा। शेफाली के मृत्यु के बारे में किसी ने कुछ शिकायत की नहीं है। फिर भी पुलिस अपने तरफ से कार्यवाही कर रही है।

शैफाली का 42 साल की उम्र में ही निधन हुआ
बिग बॉस 13’ कंटेस्टेंट शेफाली जरीवाला का 42 साल की उम्र में ही निधन हो गया है। यूं अचानक से इनकी मौत की खबर सुनकर पूरा बॉलीवुड सदमे में है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, निधन की वजह हार्ट कार्डिएक अरेस्ट बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक उनका निधन कूपर हॉस्पिटल में हुआ है।
क्या है मौत की वजह?
बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस को 27 की रात अचानक दिल का दौरा पड़ा जिसके बाद उनका निधन हो गया। जानकारी के अनुसार, उन्हें उनके पति और एक्टर पराग त्यागी तुरंत हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। शेफाली के यूं अचानक इस तरह से दुनिया छोड़कर जाने की वजह से उनके पति पराग त्यागी भी पूरी तरह से टूट चुके हैं और पूरे बॉलीवुड में मायूसी की लहर छा गई, हर कोई ये बात जानकर हेरान है कि अचानक शिफाली जरीवाला का कैसे निधन हो गया।