लॉन्च से पहले लीक हुआ iPhone 17 सीरीज, जानिए डिजाइन, फीचर्स और भारत में संभावित कीमत .

Apple हर साल की तरह इस बार भी सितंबर में अपनी नई iPhone 17 सीरीज लॉन्च करने की तैयारी में है. अभी लॉन्च में दो महीने का वक्त बाकी है, लेकिन इसके बारे में कई जानकारियां पहले ही सामने आ चुकी हैं. इस बार कंपनी कुछ बड़े बदलावों के साथ नए मॉडल्स लॉन्च कर सकती है.

लॉन्च से पहले लीक हुआ iPhone 17 सीरीज, जानिए डिजाइन, फीचर्स और भारत में संभावित कीमत .

iPhone 17 सीरीज में कौन-कौन से मॉडल होंगे?

इस बार Apple आईफोन 17, आईफोन 17 Pro, आईफोन 17 Pro Max और एक नया मॉडल आईफोन 17 Air पेश कर सकता है. खबरों की मानें तो कंपनी आईफोन 17 Plus को हटाकर इसकी जगह यह नया Air वर्जन लाने की योजना बना रही है, जो अल्ट्रा-स्लिम और हल्का होगा.

भारत में कितनी हो सकती है कीमत?

लीक्स के मुताबिक, इस बार iPhone की कीमतें थोड़ी ज्यादा हो सकती हैं, क्योंकि निर्माण लागत बढ़ी है. अनुमानित कीमतें इस तरह हो सकती हैं:

  • iPhone 17: ₹79,999 से शुरू
  • iPhone 17 Air: ₹89,999
  • iPhone 17 Pro: ₹1,39,900
  • iPhone 17 Pro Max: ₹1,64,900

iPhone 17: नए रंग और डिजाइन में बदलाव

आईफोन 17 सीरीज इस बार नए रंगों में आ सकती है. एक रिपोर्ट के अनुसार, Apple पर्पल और ग्रीन जैसे नए कलर ऑप्शन पर विचार कर रहा है. बताया जा रहा है कि पर्पल कलर को सिग्नेचर कलर बनाया जा सकता है. वहीं, आईफोन 17 Pro में स्काई ब्लू कलर का विकल्प भी आ सकता है.

डिजाइन की बात करें तो आईफोन 17 Pro में इस बार टाइटेनियम की जगह हल्के एल्यूमिनियम फ्रेम का इस्तेमाल हो सकता है. रियर पैनल में भी ग्लास और मेटल का मिक्स हाइब्रिड डिजाइन देखने को मिल सकता है, जो इसे पहले से ज्यादा प्रीमियम लुक देगा.

परफॉरमेंस में क्या होगा खास? iPhone 17

आईफोन 17 Pro में Apple एक नई वेपर चैंबर कूलिंग टेक्नोलॉजी ला सकता है, जो फोन के गर्म होने पर भी इसकी परफॉरमेंस को कम नहीं होने देगी. यह तकनीक खासतौर पर उन यूजर्स के लिए उपयोगी होगी, जो गेमिंग या हैवी ऐप्स चलाते हैं.

इसके साथ ही, आईफोन 17 Pro और Pro Max में नया A19 Pro चिपसेट दिया जा सकता है, जो अब तक के सबसे तेज प्रोसेसर में से एक हो सकता है.

iPhone 17 में क्या है नया और खास?

  • आईफोन 17 सीरीज में चार मॉडल आ सकते हैं
  • पहली बार आएगा आईफोन 17 Air – हल्का और पतला
  • नए रंग: पर्पल, ग्रीन और स्काई ब्लू की चर्चा
  • हल्का एल्यूमिनियम बॉडी और नया डिज़ाइन
  • वेपर चैंबर कूलिंग से शानदार परफॉरमेंस