हवाई जहाज के उड़ान भरने से पहले क्यों डाला जाता है इंजन में मुर्गा? वजह जानकर उड़ जाएंगे होश!

हवाई जहाज के उड़ान भरने से पहले क्यों डाला जाता है इंजन में मुर्गा? वजह जानकर उड़ जाएंगे होश!

क्या सच में हवाई जहाज के इंजन में डाला जाता है मुर्गा?

हवाई जहाज के उड़ान भरने से पहले इंजन में मुर्गा डाला जाता है, यह सुनने में अजीब लग सकता है, लेकिन क्या यह सच है? आइए जानते हैं इसके पीछे छिपी असल सच्चाई क्या है.

बर्ड-स्ट्राइक टेस्ट” क्या होता है?

विमान के इंजन की मजबूती जांचने के लिए बर्ड-स्ट्राइक टेस्ट किया जाता है. यह हवाई जहाज की सुरक्षा जांच का एक अहम हिस्सा होता है.

जिंदा मुर्गा नहीं डाला जाता

बर्ड-स्ट्राइक टेस्ट में जिंदा मुर्गा डाला जाता है यह एक गलतफहमी है. असल में इस टेस्ट के दौरान जिंदा नहीं, बल्कि पहले से मरे हुए मुर्गे का उपयोग किया जाता है.

बर्ड-स्ट्राइक टेस्ट कैसे किया जाता है?

यह टेस्ट एक विशेष डिवाइस के जरिए मरे हुए मुर्गे को 200–300 किमी/घंटा की रफ्तार से विमान के इंजन की ओर छोड़ा जाता है, और फिर देखा जाता है कि इंजन इस टक्कर को सहन कर पाता है या नहीं.

क्या इससे इंजन को नुकसान होता है?

टेस्ट के बाद इंजन की दोबारा जांच की जाती है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उसमें कोई खराबी तो नहीं हुआ है. यदि इंजन इस टेस्ट में पास हो जाता है, तब जाके उस हवाई जहाज को उड़ान भरने के लिए हरी झंडी मिलती है.

विमान सुरक्षा के लिए यह टेस्ट कितना जरूरी है?

यह टेस्ट यात्रियों की सुरक्षा के लिए बहुत जरुरी होता है, क्योंकि इस टेस्ट से यह सुनिश्चित होता है कि अगर हवाई जहाज के उड़ान के दौरान कोई पक्षी इंजन से टकराता है तो भी विमान सुरक्षित रह सकता है.

बर्ड-स्ट्राइक कितना खतरनाक हो सकता है?

यदि उड़ान के दौरान कोई पक्षी हवाई जहाज के इंजन से टकरा जाए, तो इससे इंजन फेल हो सकता है या इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ सकती है. इसलिए एयरक्राफ्ट इंजीनियरिंग में यह टेस्ट जरुरी होता है.