“पत्नी मारेगी” खौफ में पति, गाड़ी पर लिखवाया कुछ ऐसा…वीडियो देख लोगों को आ गया तरस

“पत्नी मारेगी” खौफ में पति, गाड़ी पर लिखवाया कुछ ऐसा…वीडियो देख लोगों को आ गया तरस
Husband was afraid that his wife will kill him, he wrote something like this on his car…people felt pity after watching the video

इन दिनों पति-पत्नी के बीच झगड़े, तलाक और हत्याओं के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. हाल ही में सामने आए राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी के केस ने पतियों में खौफ बढ़ा दिया है. वहीं अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पति के अंदर पत्नी के खौफ को देखा जा सकता है. मजाकिया ढंग में पति ने अपनी गाड़ी पर कुछ ऐसा लिखवाया कि लोग अब इस पर बेचारे पति की खूब चुटकी ले रहे हैं.

कार पर दिखा पत्नी का खौफ
रात में सड़क से गुजरती एक गाड़ी का वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल सड़क पर ट्रैफिक के चलते एक गाड़ी रुकी हुई थी. इस गाड़ी के पीछे वाले शीशे पर लाइटिंग बोर्ड चलता दिख रहा है. जहां पीछे खड़ी गाड़ी में बैठे एक शख्स ने इसें वीडियो में कैद कर लिया, जो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल इसमें लिखा है, ‘कृपया दूरी बनाए रखें, अगर कार लग गई तो मेरी बीवी मुझे पीटेगी’. इस लाइन के साथ ही एक रोने वाले इमोजी भी बना हुआ है.

लोगों ने दिए फनी रिएक्शन
गाड़ी पर लिखी इस लाइन का वीडियो अब तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल इस वीडियो को अब तक 16 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके है. इसे trippi_twenty नाम के अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. इस वीडियो पर लोगों ने जमकर फनी कमेंट किए हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि भाई के लिए ग्रीन कॉरिडोर जरूरी है. वहीं दूसरे यूजर ने तो यह तक कह दिया कि इस भाई से दूरी बनाकर रखो, इसकी सलामती इसी में है. वहीं एक महिला यूजर ने लिखा, ‘ऐसा पति तो मैं भी डिजर्व करती हूं’. एक अन्य यूजर लिखता है कि पत्नियों का खौफ बढ़ता जा रहा है.