
नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को कहा कि अमेरिका ने चीन के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है। इस दौरान ट्रंप ने इशारों-इशारों में यह भी एलान किया कि जल्द ही भारत के साथ भी अमेरिका ‘बहुत बड़ी डील’ करने वाला है।
ट्रंप ने बिग ब्यूटीफुल बिल इवेंट में बोलते हुए ट्रेड डील्स पर बोलते हुए उन्होंने अपनी स्पीच में कहा, “हर कोई एक डील करना चाहता है और उसका हिस्सा बनना चाहता है। याद कीजिए कुछ महीने पहले प्रेस कह रही थी, क्या वाकई कोई ऐसा है जिसे इसमें दिलचस्पी है?”
भारत को लेकर ट्रंप का बयान
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, “हमने कल ही चीन के साथ हस्ताक्षर किए हैं। हम कुछ बेहतरीन सौदा कर रहे हैं और हम एक और सौदा करने जा रहे हैं, शायद भारत के साथ बहुत बड़ी डील।”