Kapoor: बॉलीवुड एक्टर रणवीर कपूर की मां नीतू कपूर 70 और 80 के दशक की लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक हैं. 8 जुलाई 1958 को जाट सिख परिवार में जन्मी नीतू की मां का नाम राजी कौर और पिता का नाम दर्शन सिंह था. नीतू ने 5 साल की छोटी सी उम्र में ही फिल्मी दुनिया में कदम रख दिया था।
लेकिन उनका राज बहुत गहरा है. तो चलिए आगे जानते हैं कि कैसे वह एक तवायफ की बेटी से मशहूर कपूर खानदान (Kapoor) की बहू बन गईं?
तवायफ के घर से थी नीतू

नीतू कपूर (Kapoor) के माता-पिता राजी कौर और दर्शन सिंह थे। कहा जाता है कि अभिनेत्री की माँ को वेश्या के रूप में काम करने के लिए मजबूर किया गया था। लेकिन उनके बड़े सपने उन्हें ज़्यादा समय तक वहाँ नहीं रख सके और वे भागकर मुंबई आ गईं. यहां उन्होंने दर्शन सिंह से शादी की और एक बेटी को जन्म दिया। राजी चाहती थीं कि नीतू भी उनकी तरह एक्ट्रेस बनें। नीतू को पहली फिल्म 5 साल की उम्र में मिल गई थी।
नीतू ने बदली अपनी पहचान
अभिनेत्री का असली नाम हरनीत कौर है. फिल्मों में आने के बाद उनकी मां ने उनका नाम बदलकर नीतू सिंह रख दिया. बताया जाता है कि हरनीत के माता-पिता उन्हें 5 साल की उम्र में मुंबई ले आए थे। इस बीच राजी सिंह अपने लिए रोल तलाशती रहीं लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। फिर उन्हें एहसास हुआ कि समय बीत चुका है, लेकिन अब वह अपनी बेटी को फिल्मों में लाने का सपना देखने लगीं। उनकी मेहनत रंग लाई और राजश्री प्रोडक्शन ने हरनीत कौर को बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस चुन लिया।
आपको बता दें कि हरनीत कौर को फिल्मों में बेबी सोनिया के नाम से जाना जाता था। ‘बेबी सोनिया’ के नाम से उनकी पहली फिल्म हिट रही और फिर उन्हें काम मिलना शुरू हो गया।
कैसी बनीं Kapoor Family की बहू

ऋषि और नीतू कपूर की मुलाकात फिल्मों के सेट पर हुई थी। कई हिट फिल्मों में साथ काम करने के बाद उनका रिश्ता दोस्ती से प्यार में बदल गया। 1979 में उनकी सगाई कपूर खानदान (Kapoor) के बेटे ऋषि कपूर से हुई और अगले ही साल यानी 1980 में उनकी शादी हो गई। ऋषि और नीतू कपूर ने मिलकर दो बच्चों, रणबीर कपूर और रिद्धिमा कपूर साहनी का पालन-पोषण किया।