भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाकर छोड़ा देश, अब इस टीम के लिए खेली तूफानी पारी ˌ

भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाकर छोड़ा देश, अब इस टीम के लिए खेली तूफानी पारी

उन्मुक्त चंद ने खेली जबरदस्त पारी (फोटो- X/LA Knight Riders)

मेजर लीग क्रिकेट 2025 का तीसरा मुकाबला सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स और लॉस एंजेलिस नाइट राइडर्स के बीच में खेला गया था. इस मैच को सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स ने 32 रन से अपने नाम किया. लॉस एंजेलिस नाइट राइडर्स के खिलाड़ी इस मैच में अपनी छाप नहीं छोड़ पाए. टीम की ओर से सिर्फ एक ही बल्लेबाज रहा जिन्होंने विरोधी टीम के गेंदबाजों के ऊपर दबाव डाला. ये बल्लेबाज और कोई नहीं उन्मुक्त चंद हैं. उन्मुक्त चंद ने U19 वर्ल्ड कप 2012 में भारतीय टीम की कप्तानी की थी और उनकी जीत में अहम भूमिका निभाई थी. फिलहाल मेजर लीग क्रिकेट के इस मैच में उन्होंने अपनी टीम के लिए तूफानी अर्धशतक बनाया.

उन्मुक्त चंद ने खेली जबरदस्त पारी

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 219 रन बनाए. जवाब में लॉस एंजेलिस नाइट राइडर्स 187 रन पर ढेर हो गई. हालांकि टीम की ओर से उन्मुक्त चंद ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंद पर चार चौके और चार छक्कों की मदद से 53 रन की बहुमूल्य पारी खेली. इस मैच में चंद ने नंबर तीन पर बल्लेबाजी की और शुरुआत से ही आक्रामक क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया. उन्मुक्त चंद को बाकी किसी भी खिलाड़ी का साथ नहीं मिला और इसी वजह से नाइट राइडर्स को मैच में हार झेलनी पड़ी.

उन्मुक्त चंद ने इस टूर्नामेंट के पिछले सीजन में भी कमाल की बल्लेबाजी की थी. उन्होंने इस सीजन की भी शुरुआत जबरदस्त तरीके से की है. उन्मुक्त चंद ने अगस्त 2021 में भारतीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और USA चले गए थे. अब वो भारतीय क्रिकेट में वापसी नहीं कर सकते हैं, चूंकि वो अब अमेरिकी नागरिक हैं, उन्मुक्त आईपीएल में खेल सकते हैं. उनके पास आईपीएल में भी खेलने का अनुभव है. उन्मुक्त चंद ने 21 आईपीएल मैच में 100 के स्ट्राइक रेट से 300 रन बनाए हैं. उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 58 रन का रहा है.

नाइट राइडर्स टीम को अपने पहले मैच में मिली हार

सैन फ्रांसिस्को की बात की जाए तो टीम की ओर से युवा खिलाड़ी जेक फ्रेजर मैक्गर्क ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 88 रन की विस्फोटक पारी खेली. उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान दो चौके और 11 गगनचुंबी छक्के जड़े. जेक फ्रेजर मैक्गर्क के अलावा फिन एलन ने 52 रन बनाए. लॉस एंजेलिस नाइट राइडर्स टीम की बात की जाए तो उन्मुक्त चंद के अलावा मैथ्यू ट्रांप ने 41 रन का योगदान दिया. ये नाइट राइडर्स का पहला मैच था और उन्हें इसमें हार का सामना करना पड़ा. सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स की बात की जाए तो ये उनकी दो मैच में लगातार दूसरी जीत है.