
मिचेल जॉनसन ने इस खिलाड़ी पर खड़े किए सवाल. (फोटो- PTI)
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का फाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीमों के बीच खेला गया. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हार का सामना करना पड़ा और अफ्रीका ने 27 साल के इंतजार के बाद आईसीसी का खिताब अपने नाम किया. इस हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ी अपने दिग्गजों के निशाने पर आ गए हैं. जिसमें ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन का नाम भी शामिल है. मिचेल जॉनसन ने एक स्टार गेंदबाज की जमकर आलोचना की है और उनकी लॉयल्टी पर सवाल उठाए हैं.
मिचेल जॉनसन ने इस खिलाड़ी पर खड़े किए सवाल
मिचेल जॉनसन ने अपने हमवतन जोश हेजलवुड की आलोचना करते हुए सवाल उठाया है कि क्या नेशनल टीम के लिए उनकी कमिटमेंट वैसी ही है जैसी होनी चाहिए. दरअसल, जॉनसन ने डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले हेजलवुड के इंडियन प्रीमियर को प्राथमिकता देने के फैसले पर नाराजगी जताई है. उनका मानना है कि यह कदम क्रिकेट फैंस और विशेषज्ञों के बीच हेजलवुड की लॉयल्टी पर सवाल खड़ा कर सकता है.
हेजलवुड उन खिलाड़ियों में शामिल थे, जिन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण स्थगित हुए आईपीएल के दोबारा शुरू होने पर भारत लौटने का फैसला लिया था. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से खेलते हुए उन्होंने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया और 22 विकेट हासिल किए. आईपीएल फाइनल में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को मात देकर पहली बार खिताब जीता, जिसमें हेजलवुड ने पंजाब के आक्रामक सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य को पवेलियन भेजकर अहम भूमिका निभाई. हालांकि, जॉनसन का कहना है कि इस दौरान हेजलवुड ने नेशनल टीम की तैयारियों को नजरअंदाज किया.
जोश हेजलवुड पर साधा निशाना
हेजलवुड लॉर्ड्स में खेले गए डब्ल्यूटीसी फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजी के अहम खिलाड़ी थे. लेकिन वह अफ्रीका के खिलाफ इस मैच में सिर्फ दो विकेट चटका पाए. ऐसे में जॉनसन ने वेस्ट ऑस्ट्रेलियन में लिखा, ‘हमने हाल के सालों में हेजलवुड की फिटनेस को लेकर समस्या देखी है. नेशनल टीम की तैयारियों के बजाय इंडियन प्रीमियर लीग में वापसी को प्राथमिकता देने के उनके फैसले ने लोगों को चौंका दिया है.’ बता दें, हेजलवुड ही ऑस्ट्रेलियाई स्क्वॉड के साथ सबसे आखिरी में जुड़े थे, उनके अलावा बाकी सभी खिलाड़ी पहले ही इंग्लैंड आ गए थे.