‘आप बस वीडियो बनाइए, वसूली का काम सरकार करेगी’ : सीएम योगी की दो टूक, संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया तो… ˌ •

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानून व्यवस्था को लेकर बेहद सख्त हैं. इसी कड़ी में उन्होंने दंगाइयों और सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने वालों को सख्त संदेश दिया है. पिछले दिनों लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में साफ संदेश दे दिया कि राष्ट्र के प्रति हमारी जवाबदेही होनी चाहिए. कोई भी संपत्ति राज्य की नहीं, समाज की होती है. जो व्यक्ति समाज की संपत्ति नष्ट करता है तो उसको टोकिए. अगर ज्यादा होता है तो आप मोबाइल से उसको वायरल कर सकते हैं. बाकी उसके पोस्टर लगाकर उससे वसूली का काम सरकार करेगी.

‘आप बस वीडियो बनाइए, वसूली का काम सरकार करेगी’ : सीएम योगी की दो टूक, संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया तो… ˌ •

सीएम योगी ने कहा कि संपत्ति बनाने में मेहनत लगती है. सार्वजनिक संपत्ति तो राष्ट्र की है. राष्ट्र की संपत्ति को नष्ट करने वाला कानून का अपराधी है. ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर से कठोर कदम उठाए जाएंगे. ऐसा सबक सिखाया जाएगा कि आगे से वो कानून को हाथ में लेने से पहले सौ बार सोचेंगे.

बता दें कि उत्तर प्रदेश में दंगा-उपद्रव करने के वालों के खिलाफ योगी सरकार बेहद सख्त है. इसका ताजा उदाहरण संभल हिंसा है, जहां दंगाइयों के पोस्टर चौराहों पर लगवाकर प्रशासन ने वसूली करने की बात कही है. इसके अलावा कई जगहों पर अपराध से अर्जित या गैरकानूनी निर्माण को बुलडोजर से ध्वस्त किया गया है. ऐसी ही तमाम कार्रवाई प्रदेश में लगातार की जा रही है.