हफ्ते में 3 दिन मिलता था खाना, बाकी दिन कब्रिस्तान में गुजरती थीं रातें –Actor की दर्दनाक !

Actor: बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई दिग्गज अभिनेताओं ने अपनी दमदार एक्टिंग का जलवा दिखाया है, जिन्हें आज भी याद किया जाता है. उन्हीं दिग्गज अभिनेताओं में से एक दिग्गज अभिनेता हैं जिन्होंने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग ही छाप छोड़ी है. तो चलिए जानते हैं कौन है वो एक्टर (Actor) जिसे हफ़्ते में सिर्फ़ तीन दिन ही काम मिलता था और बाकी रातें वो कब्रिस्तान में बिताता था. जानिए रूह कंपा देने वाली ये दर्दनाक कहानी।

हफ्ते में 3 दिन मिलता था खाना, बाकी दिन कब्रिस्तान में गुजरती थीं रातें –Actor की दर्दनाक !

इस Actor की दर्दनाक कहानी

आपको बता दें कि यह कोई और एक्टर (Actor) नहीं बल्कि कादर खान हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 1973 में फिल्म ‘दाग’ से की थी, जिसमें उन्होंने अभियोजन पक्ष के वकील की भूमिका निभाई थी. उनके किरदार को खूब पसंद किया गया था. कादर खान ने अपने करियर में कई तरह के किरदार निभाए हैं, जिनमें नेगेटिव से लेकर कॉमेडी तक शामिल है. इतना ही नहीं, उनके किरदार आज भी याद किए जाते हैं. उनकी फिल्में आज भी उनकी यादों और कहानियों को जिंदा रखती हैं.

Kader Khan
Kader Khan

कष्ट से गुजार चुके हैं जिंदगी

फिल्म इंडस्ट्री में सफल कलाकार बनने के लिए एक्टर (Actor) को काफी संघर्षों से गुजरना पड़ा। कहा जाता है कि उनके जीवन में एक समय ऐसा भी था जब वह हफ्ते में सिर्फ तीन दिन ही खाना खाते थे. कादर खान का बचपन बेहद गरीबी में बीता. ऐसा कहा जाता है कि उनके तीन बड़े भाई थे, जिनकी मृत्यु मात्र 8 वर्ष की आयु में हो गयी थी. इसके बाद वे अपने परिवार के साथ भारत आ गए। उनके घर की हालत इतनी खराब थी कि वे हफ़्ते में सिर्फ़ तीन दिन ही खाना खा पाते थे। इतना ही नहीं, रिपोर्ट्स की मानें तो कादर को बचपन में भीख भी मांगनी पड़ी थी। हालांकि, किस्मत ने उन्हें ऐसी ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया, जिसके बाद उनका सितारा चमकने लगा।

कब्रिस्तान में गुजरती थी रातें

Bollywood Actor Kader Khan
Bollywood Actor Kader Khan

एक्टर (Actor) कादर खान की जिंदगी से जुड़ा एक बेहद हैरान करने वाला किस्सा है. बताया जाता है कि एक्टर अक्सर रात में कब्रिस्तान जाया करते थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक बार कादर अपने घर के पास स्थित कब्रिस्तान में जाकर प्रैक्टिस करने लगे। इस दौरान टॉर्च की रोशनी उसके चेहरे पर पड़ी। टॉर्च दिखाने वाले व्यक्ति ने उससे पूछा, ‘तुम यहाँ क्या कर रहे हो?’

इस सवाल के जवाब में उन्होंने व्यक्ति से कहा, ‘वह अभ्यास कर रहा है। दिन में जो भी वह अच्छे से पढ़ता है, वह रोज रात को कब्रिस्तान में आकर उसका अभ्यास करता है।आपको बता दें कि कादर खान का जन्म 22 अक्टूबर 1937 को अफगानिस्तान के काबुल में हुआ था और उन्होंने कनाडा के एक अस्पताल में 81 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था।