Naga Arjuna: फिल्म इंडस्ट्री हो या आम लोगों की जिंदगी, आजकल दो या तीन शादियां होना आम बात हो गई है. साउथ के मशहूर एक्टर नागार्जुन के बेटे और नागा चैतन्य के भाई अखिल अक्किनेनी ने हाल ही में दूसरे धर्म की लड़की से शादी की है. तो चलिए आगे जानते हैं कि क्या नागा अर्जुन (Naga Arjuna )का घर अब सेकेंड हैंड युवकों का अड्डा बन गया है. आए दिन पिता से लेकर बेटे तक हर कोई दूसरी शादी कर रहें हैं.
Naga Arjuna ने भी की दो शादियां

नागार्जुन (Naga Arjuna) अपनी फिल्मों और एक्टिंग के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में रहे हैं। अभिनेता ने दो बार शादी की है. नागार्जुन ने पहली शादी लक्ष्मी दग्गुबाती से साल 1984 में की थी। तब नागार्जुन की उम्र 25 साल थी. आपको बता दें कि लक्ष्मी के पिता डी.
रामानायडू और नागार्जुन के पिता नागेश्वर राव अच्छे दोस्त थे। नागार्जुन और लक्ष्मी की अरेंज मैरिज हुई थी. लक्ष्मी से अलग होने के ठीक दो साल बाद नागार्जुन ने 1992 में अमला अक्किनेनी से शादी कर ली। शादी के बाद नागार्जुन और अमला दो बेटों नागा चैतन्य और अखिल अक्किनेनी के माता-पिता बने.
बेटे नागा चैतन्य ने भी की दूसरी शादी

अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु से अलग होने के बाद नागा अर्जुन (Naga Arjuna) के बेटे नागा चैतन्य ने दूसरी शादी कर ली है. उन्होंने मेड इन हेवन वेब सीरीज की अभिनेत्री शोभिता धुलिपाला से शादी की। उन्होंने 4 दिसंबर को पारंपरिक तेलुगु रीति-रिवाजों के साथ शादी हुई थी. दोनों ने लगभग एक-दूसरे को दो साल तक डेट किया.
वहीं पिछले कुछ महीनों से सामंथा और राज निदिमोरू के रिश्ते को लेकर अफ़वाहें उड़ रही हैं। हाल ही में, फिल्म निर्माता की पत्नी श्यामली डे ने सामंथा के साथ उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एक रहस्यमयी पोस्ट लिखी थी.
छोटे बेटे ने की गुपचुप शादी
नागा चैतन्य के भाई अखिल अक्किनेनी ने अपनी गर्लफ्रेंड जैनब रावजी से शादी कर ली है। उनकी शादी की बारात की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. अखिल अक्किनेनी और ज़ैनब रावजी ने हैदराबाद में एक निजी समारोह में शादी कर ली है। अब इस जोड़े की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेज़ी से फैल रही हैं.
नागार्जुन (Naga Arjuna) के छोटे बेटे अखिल अक्किनेनी ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड जैनब रावदजी से शादी कर ली है। बताया जा रहा है कि जैनब उम्र में उनसे 9 साल बड़ी हैं।