हार्टअटैक बना काल! एक और film star ने अचानक दुनिया को कहा !

Film Star: हाल ही में दिग्गज अभिनेता और निर्देशक मनोज कुमार का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उन्होंने कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में लंबी बीमारी के बाद अंतिम सांस ली. फिल्म इंडस्ट्री में हर दिन हमें किसी न किसी की मौत की खबर सुनने को मिलती है, कभी किसी एक्टर की तो कभी किसी डायरेक्टर की, तो इसी बीच आइए जानते कौन हैं वो फिल्म स्टार (Film Star) जिन्होंने अचानक दुनिया को अलविदा कह दिया और उनकी मौत से फिल्म इंडस्ट्री में मातम छा गया।

इस स्टार की हुई मौत

हार्टअटैक बना काल! एक और film star ने अचानक दुनिया को कहा !
Partho Ghosh Dies Of Heart Attack

आपको बता दें कि ये कोई और नहीं बल्कि मशहूर फिल्म निर्देशक पार्थो घोष हैं जिन्होंने 75 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. उन्होंने सोमवार सुबह मुंबई के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली. वे लंबे समय से हृदय संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे. इस फिल्म स्टार (Film Star) के बाद परिवार में सिर्फ उनकी पत्नी गौरी घोष ही बची हैं.

पार्थो घोष को खास तौर पर 90 के दशक की कई यादगार और सफल फिल्मों के निर्देशन के लिए याद किया जाता है, जिनमें नाना पाटेकर, मनीषा कोइराला और जैकी श्रॉफ जैसे बड़े सितारों ने काम किया था.

फिल्म इंडस्ट्री और फैन्स ने दी श्रद्धांजलि

पार्थो घोष के निधन की खबर सुनकर फिल्म इंडस्ट्री से लेकर उनके फैंस तक सभी सदमे में हैं. अभिनेत्री रितुपर्णा सेनगुप्ता ने भावुक संदेश में लिखा, ‘मैं शब्दों से परे दुखी हूं. हमने एक महान प्रतिभा, एक दूरदर्शी निर्देशक और एक दयालु आत्मा को खो दिया है. पार्थो दा, आपकी फिल्मों का जादू हमेशा याद रखा जाएगा।’

सोशल मीडिया पर भी शोक संवेदनाओं का तांता लगा हुआ है. कई अभिनेताओं और निर्देशकों ने उनके साथ बिताए पलों को याद करके उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

जानें दिग्गज का करियर

Veteran Filmmaker Left Everyone
Veteran Filmmaker Left Everyone

बता दें की इस फिल्म स्टार (Film Star) यानि की पार्थो घोष ने 1991 में आई फिल्म ‘100 डेज’ से निर्देशन की दुनिया में कदम रखा था। यह फिल्म उस समय की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक थी। इसी फिल्म ने नाना पाटेकर को एक एक्शन हीरो और दमदार डायलॉग बोलने वाले हीरो के तौर पर पहचान दिलाई।

नाना पाटेकर के करियर को नई राह दिखाने में पार्थो घोष का बड़ा हाथ था। ‘100 डेज’ में जैकी श्रॉफ और माधुरी दीक्षित भी अहम भूमिका में थे। सस्पेंस से भरी इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था।