कितना कमाता है सोनम का आशिक ? राज के लिए लखपति राजा का मर्डर, कमाई जान उड़ जाएंगे !

Sonam Raghuwanshi Case: एक तरफ लाखों के टर्नओवर वाला बिज़नेसमैन राजा रघुवंशी, और दूसरी तरफ मामूली वेतन पर काम करने वाला राज कुशवाह. अब सवाल उठ रहा है कि आखिर सोनम ने ऐसा क्या देखा राज में कि उसने अपने ही पति की हत्या की साजिश रच दी?

सोनम और राजा की शादीशुदा ज़िंदगी का दर्दनाक अंत पूरे देश को चौंका चुका है. जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी, पुलिस को इस केस में एक चौंकाने वाला लव एंगल मिला – जिसमें सामने आया सोनम का अपने ही पिता की फैक्ट्री में काम करने वाले युवक राज कुशवाह से संबंध.

अब सोशल मीडिया से लेकर चाय की दुकानों तक एक ही सवाल चर्चा में है – कौन है राज कुशवाह, और उसकी कमाई कितनी है?

कितना कमाता है सोनम का आशिक ? राज के लिए लखपति राजा का मर्डर, कमाई जान उड़ जाएंगे !

राज कुशवाह: मामूली तनख्वाह वाला, पर दिल में बसा सोनम का प्यार? (Sonam Raghuwanshi Case)

राज कुशवाह न कोई बड़ा बिज़नेसमैन है, न ही उसके पास कोई खास दौलत है. वह सोनम के पिता की प्लाईवुड फैक्ट्री में बिलिंग और इन्वेंट्री जैसे काम करता था. उसकी मासिक सैलरी ₹15,000 से ₹20,000 के बीच बताई जा रही है – यानी सालाना आमदनी लगभग ₹1.8 से ₹2.4 लाख रुपये.

इसी फैक्ट्री में सोनम भी अपने पिता के साथ काम करती थी. दोनों की मुलाकातें यहीं से शुरू हुईं और फिर धीरे-धीरे यह रिश्ता नज़दीकियों में बदल गया.

राजा रघुवंशी: नाम, पैसा और पहचान वाला बिज़नेस टाइकून (Sonam Raghuwanshi Case)

राजा रघुवंशी एक सम्मानित परिवार से ताल्लुक रखते थे और खुद का ट्रांसपोर्ट बिज़नेस चलाते थे. ट्रकों की लॉजिस्टिक्स और इंटरसिटी माल ढुलाई जैसे क्षेत्रों में उनका कारोबार लाखों रुपये का टर्नओवर करता था. रघुवंशी का जीवन स्तर और सामाजिक प्रतिष्ठा, राज कुशवाह की तुलना में कहीं ज़्यादा ऊंची थी.

तो क्या सच्चा प्यार बना हत्या की वजह? (Sonam Raghuwanshi Case)

फिलहाल इस सवाल का जवाब पुलिस और जांच एजेंसियों की फाइलों में दर्ज है. शुरुआती जांच से इतना जरूर सामने आया है कि सोनम और राज के बीच भावनात्मक जुड़ाव बहुत गहरा हो गया था. साथ काम करने और लगातार संपर्क में रहने से दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ीं, जिसने एक बेहद खतरनाक मोड़ ले लिया.

कहा जा रहा है कि राज का सादा स्वभाव, और लगातार सोनम के करीब रहना ही इस पूरे ट्रैजिक मोड़ की वजह बना.

अब क्या मिलेगी उम्रकैद या फांसी की सजा? (Sonam Raghuwanshi Case)

राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में राज और सोनम दोनों को मुख्य आरोपी माना जा रहा है. पुलिस का दावा है कि दोनों ने मिलकर हत्या की पूरी साजिश रची. अब इस केस की अगली सुनवाई और चार्जशीट का देशभर में इंतज़ार किया जा रहा है.

जनता की नज़रें इस बात पर टिकी हैं कि क्या यह ‘क्राइम ऑफ पैशन’ उम्रकैद में बदलेगा या कोर्ट से मिलेगी मौत की सजा?