बिंदास मारिए वीडियो बन रहा है…गोंडा में दो भाइयों के विवाद के बीच पुलिस के साथ हुई मारपीट का वीडियो !

बता दें कि यह मामला गोंडा जिले के परसपुर थाना क्षेत्र के हाथीपुर सकरौर गांव का है. यहां पुलिस और एक शख्स के बीच हाथापाई का वीडियो वायरल हो रहा है. पहला वीडियो ग्रामीणों और पुलिस के बीच हुई झड़प को दिखाता है, जिसमें ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला किया और सिपाही मजबूरी में लाठियां चलाते दिखाई दिए.  दूसरा वीडियो और भी चौंकाने वाला है जिसमें एक सिपाही एक लंबे बालों वाले युवक के बाल पकड़कर उसे जमीन पर दबोचता हुआ नजर आ रहा है.  सिपाही ने युवक के सीने पर घुटना रखा हुआ है, और युवक की आवाज सुनाई दे रही है, “आपके पास वारंट नहीं है… बिंदास मारिए, वीडियो बन रहा है…” साथ ही, वीडियो में युवक के हाथ में डंडा भी दिखाई दे रहा है.

बिंदास मारिए वीडियो बन रहा है…गोंडा में दो भाइयों के विवाद के बीच पुलिस के साथ हुई मारपीट का वीडियो !

 
इस पूरे मामले पर  अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार रावत ने बताया कि लखनऊ के रहने वाले राम भवन नाम के शख्स ने डायल 112 पर फोन किया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि गांव के ही रहने वाले श्रवण कुमार उसके घर पर तोड़फोड़ कर मारपीट कर रहा है. जानकारी मिलने पर डायल 112 की पीआरवी टीम मौके पर पहुंची. इसी दौरान नशे में धुत श्रवण कुमार लाठी लेकर आ गया और पुलिसकर्मियों से हाथापाई करने लगा. उसके समर्थन में ग्रामीण भी आ गए और पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी करने लगे. हाथापाई के दौरान डायल 112 पर तैनात दीवान गिरजा शंकर के हाथ गले और बाई आंख के पास चोटें आई. मामला बिगड़ता देख पुलिस बल की अतिरिक्त टीम गांव भेजी गई जिसके बाद हालात कंट्रोल में आए.  फिलहाल पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। दीवान की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.