पूरी-पूरी रात पीता था शराब आमिर खान की वो आदतें, जो उन्हें कर देतीं बर्बाद! नाना पाटेकर ने दी ये सलाह “ • ˌ

पूरी-पूरी रात पीता था शराब... आमिर खान की वो आदतें, जो उन्हें कर देतीं बर्बाद! नाना पाटेकर ने दी ये सलाह

आमिर खान ने बताई अपनी बुरी आदतें

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले एक्टर आमिर खान किसी बात को कहने में बिल्कुल संकोच नहीं करते हैं. आमिर अपनी अच्छी बातों पर भी चर्चा करते हैं और बुरी आदतों को भी एक्सेप्ट करते हैं. हाल ही में आमिर खान ने जी म्यूजिक कंपनी के यूट्यूब चैनल पर नाना पाटेकर से बातचीत की.

इस दौरान आमिर ने अपनी बुरी आदतों पर बात की. आमिर की बातों को सुनकर नाना पाटेकर ने उन्हें इसका सुझाव भी दिया जिससे आमिर खान ने सहमति भी जताई. आमिर खान ने ये भी कहा कि वो ऐसा जरूर करेंगे.

ये भी पढ़ें

क्या हैं आमिर खान की बुरी आदतें?

नाना पाटेकर के साथ बातचीत में आमिर खान ने अपने पुराने समय को याद किया. उन्होंने बताया कि उन्हें कुछ बुरी आदतें थीं जिसमें वो खो गए थे. उन्हें सिगार पीने का और ड्रिंक करने का शौक हुआ करता था. पाइप तो आमिर अभी भी पीते हैं लेकिन शराब छूट गई है. आमिर खान की लाइफ में कोई अनुशासन नहीं था और वो ऐसे ही अपनी लाइफ जीते थे.

आमिर ने कहा, हां, तब मैं हमेशा समय पर रहता था. जब मैं फिल्में करता था तो अनुशासन रहता था लेकिन जब नहीं करता तो कोई रूल नहीं होता. मैं पाइप से स्मोक करता हूं. अब ड्रिंक छोड़ दी है लेकिन एक समय था जब मुझे पीने की आदत थी. और तब मैं हर रात पीता था.’

आमिर खान ने आगे कहा, ‘प्रॉब्लम ये है कि मैं ज्यादा करने वाला आदमी हूं इसलिए वही करता था जो पहले से लगातार कर रहा हूं. ड्रिंक शुरू की तो पीता रहता था. ये आदत मेरे अंदर बहुत बुरी है मैं जानता हूं और मुझे एहसास भी है. मुझे भी पता है कि मैं गलत काम कर रहा हूं लेकिन मैं खुद को रोक नहीं सकता.’

नाना पाटेकर ने दिया आमिर खान को सुझाव

आमिर ने इस बातचीत में ये भी बताया कि जब वो फिल्म कर रहे होते हैं तो अनुशासन का गहराई से पालन करते हैं. अगर वो थोड़ा भी खाली बैठ गए तो बस उनके दिमाग में खुराफात शुरू हो जाता है और वो ड्रिंक, पार्टी और स्मोक सब करने लगते हैं. ऐसे में नाना पाटेकर ने आमिर खान को सलाह दी थी.

नाना ने कहा कि आप फिल्में लगतार करते रहा करिए. फिल्में करेंगे तो बुरी चीजों से दूर रहेंगे और काम में व्यस्त रहेंगे. इसपर आमिर कहते हैं, ‘हां बिल्कुल मैंने सोच लिया है कि मैं साल में एक फिल्म जरूर करूंगा जो अच्छी हो और पूरा साल में उसकी तैयारी में निकाल दूं.’