Baby John जो वरुण धवन-सलमान खान भी नहीं कर पाए, वो ‘बेबी जॉन’ के असली खिलाड़ी ने कर दिया! “ • ˌ

Baby John: जो वरुण धवन-सलमान खान भी नहीं कर पाए, वो 'बेबी जॉन' के असली खिलाड़ी ने कर दिया!

कौन है असली खिलाड़ी?

सिनेमाघरों में ‘बेबी जॉन’ (Baby John) आई, तो हर तरफ सलमान खान और वरुण धवन के परफॉर्मेंस पर चर्चा होने लगी. यह गलत नहीं है, बल्कि एकदम सही है. बात होगी तभी गलतियां पता चलेंगी. पर इन दोनों के अलावा भी फिल्म में कई स्टार्स नजर आए हैं, जिनमें से एक हैं- राजपाल यादव. फिल्म में वो पुलिसवाले बने हैं.

राजपाल यादव फिल्म में हर वक्त वरुण धवन के साथ नजर आते हैं. घर हो शादी हो या फिर बेटी की जिम्मेदारी, डीसीपी सत्या (Varun Dhawan) से ज्यादा जिम्मेदारी उनके कंधों पर है. पर उनका परफॉर्मेंस क्यों सुकून देता है, वो इन चार प्वाइंट्स में समझिए.

कौन है ‘बेबी जॉन’ का असली खिलाड़ी?

1. कॉमेडी: अब राजपाल यादव फिल्म में आए हैं, तो कॉमेडी भी होगी. फिल्म में उन्होंने ऐसे सिचुएशन में भी कॉमेडी कर दी, जहां सोचा नहीं जा सकता था. और यह उनपर काफी जच भी रहा था. उनके सारे जोक्स परफेक्ट टाइमिंग पर लैंड हुए हैं. उससे भी बढ़िया था कि वो खुद फिल्म को संभाल रहे थे. जिन जगहों पर वरुण धवन कमजोर पड़ते दिखे, वहां भी राजपाल यादव ने संभाला. तभी वो कहते हैं- ”कॉमेडी इज ए सीरियस बिजनेस”

ये भी पढ़ें

Rajpal Yadav

राजपाल यादव

2. एक्शन: पहले तो राजपाल यादव को वर्दी में देखना, उसके बाद एक्शन. आप भी बोलेंगे- वाह मौज आ गई. वर्दी में तो उन्हें ज्यादा एक्शन करते नहीं देखा गया. पर एंडिंग सीन में वो गुंडों की ऐसी पिटाई करते हैं, जिसे देखकर थिएटर्स में सीटियां बज गई थीं. यही वो सीन है, जिसके लिए उनकी तारीफ भी हो रही है.

3. इमोशंस: फिल्म में एक ऐसा सीन है, जहां वो बेबी जॉन की पूरी कहानी उनकी बेटी की टीचर को सुनाते हैं. इस दौरान जिस इमोशनल सीक्वेंस में दिख रहे हैं, वो काफी इम्प्रेसिव था. वहीं जब वरुण की बेटी बनी खुशी की स्कूल बस पानी में गिर जाती है, तब भी वो इसी तरह दिखे थे.

4. गुस्से में राजपाल को देख हंसेंगे: फिल्म में एक सीन है, जहां वरुण धवन पूरी कोशिश करते हैं राजपाल के मन की बात जानने की. लड़कियों का रेप करने वालों के साथ क्या होना चाहिए, वो बताते हैं. उस वक्त वो गुस्से में थे, पर इतना ओवर ड्रामा लग रहा था, जिसे देखकर आपको हंसी आ जाएगी.

राजपाल यादव के जब सीन्स आ रहे थे, उस वक्त लोग काफी एन्जॉय कर रहे थे. कहानी जहां-जहां भी थोड़ा डाउन जाती है, वहां राजपाल यादव ने अपने अंदाज में संभाला है. लेकिन कुछ हिस्से तो ऐसे थे, जिन्हें संभालना ही मुश्किल था. वहीं दूसरी ओर कुछ सीक्वेंस काफी लाजवाब थे, जैसे- हॉस्पिटल वाला सीन, जहां राजपाल यादव और कीर्ति यादव आमने-सामने आते हैं.