मेघालय में हनीमून के समय लापता हुए नवदंपती पर बड़ा अपडेट, खाई में मिला एक शव; CM ने जताया शोक • ˌ

मेघालय में हनीमून के समय लापता हुए नवदंपती पर बड़ा अपडेट, खाई में मिला एक शव; CM ने जताया शोक • ˌ
Big update on the newlywed couple who went missing during their honeymoon in Meghalaya, one body found in a ditch; CM expresses grief

Indore Husband Wife Missing in Meghalaya: मेघालय के शिलॉन्ग (Shillong) में 11 दिन से लापता इंदौर के नवदंपती को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. पुलिस ने बताया कि राजा रघुवंशी का शव मिल गया है, उनकी पत्नी के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है. बता दें कि नवदंपती शादी के बाद मेघालय में हनीमून मनाने गया था. राजा रघुवंशी की मौत पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने शोक व्यक्त किया है.

Latest and Breaking News on NDTV
नवदंपती राज रघुवंशी और सोनम रघुवंशी 20 मई को हनीमून मनाने के लिए गुवाहटी गए थे. वहां से घूमने के लिए शिलॉन्ग के ओसरा हिल्स पहुंचे थे. इसके बाद 23 तारीख से दोनों से परिजनों का कोई संपर्क नहीं हो पाया. 24 मई को परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस से की, जिसके बाद इंदौर पुलिस ने शिलॉन्ग पुलिस से संपर्क किया और दोनों की तलाश शुरू की.

इंदौर क्राइम ब्रांच DCP राजेश त्रिपाठी ने बताया कि शव की पहचान राजा रघुवंशी के भाई सचिन ने भी कर दी है. राजा की पत्नी के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है, जिसकी तलाश की जा रही है. दोनों के गायब होने के बाद पहले उनकी स्कूटी मिली थी, जिससे वो उस जगह घूमने गए थे. अब स्कूटी से ही 25 किमी दूर पहाड़ों में नीचे राजा का शव बरामद हुआ है.

लापता होने के 11 दिन बाद राजा का शव बरामद हुआ है, जबकि उनकी पत्नी के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. बारिश और खराब मौसम में भी सोनम की तलाशी के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. राजा के हाथ पर नाम लिखा हुआ है. शव मिलने के बाद राजा के भाई के सचिन ने इसकी पुष्टि की है.

सीएम ने जताया दुख
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भी राजा रघुवंशी की मौत पर दुख जताया है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा, शादी के बाद मेघालय घूमने गए इंदौर निवासी राजा रघुवंशी के लापता होने के बाद उनका पार्थिव शरीर मिलने का समाचार अत्यंत दुखद है. उनकी पत्नी सोनम की तलाश जारी है. इस कठिन घड़ी में शोकाकुल परिवारजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत की पुण्यात्मा को शांति प्रदान कर अपने श्रीचरणों में स्थान दें.

इंदौर निवासी युवा राजा रघुवंशी जी के दुखद निधन का समाचार अत्यंत पीड़ादायक एवं हृदय को व्यथित करने वाला है. विवाह उपरान्त वे अपनी धर्मपत्नी सोनम रघुवंशी के साथ शिलॉन्ग स्थित ओसरा हिल्स की यात्रा पर गए थे. अभी मीडिया के माध्यम से पता चला है कि राजा की पार्थिव देह मिली है. यह समाचार अत्यन्त विषादपूर्ण है. ईश्वर से प्रार्थना है कि वे दिवंगत पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें तथा शोकाकुल परिजनों को इस असहनीय पीड़ा को सहन करने की शक्ति प्रदान करें.