हार्ट अटैक से बुझ गया एक और सितारा, दिग्गज डायरेक्टर की अचानक मौत से इंडस्ट्री में पसरा मातम • ˌ

Director Demise : बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए बीता महीना भी बेहद दुखद गुजरा तो अब इस जून की शुरुआत में ही एक दुखद खबर सामने आ रही है। जहां एक मशहूर डायरेक्टर का निधन हो गया है। अचानक आए हार्ट अटैक से मशहूर डायरेक्टर (Director Demise) ने दम तोड़ दिया है।

इससे पूरी इंडस्ट्री में मातम पसरा हुआ है। हर कोई हैरान है कि इतनी ही जल्दी ये मशहूर डायरेक्टर उनका साथ छोड़ गया है।

फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर का निधन

हार्ट अटैक से बुझ गया एक और सितारा, दिग्गज डायरेक्टर की अचानक मौत से इंडस्ट्री में पसरा मातम • ˌ

दरअसल साउथ इंडस्ट्री से एक दुखद खबर आ रही है। मशहूर निर्देशक विक्रम सुगुमारन अब इस दुनिया में हमारे बीच नहीं रहे। डायरेक्टर का 47 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन (Director Demise) हो गया है। वहीं, यह दुखद खबर उनके दोस्तों ने सोशल मीडिया पर शेयर की।

हम बात कर रहे हैं फिल्म निर्माता विक्रम सुगुमारन की, जिनका सोमवार को चेन्नई में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 47 साल के थे। उनकी पहली फिल्म ‘माधा यानाई कूटम’ सुपरहिट रही थी। आलोचकों ने भी उनके निर्देशन की काफी तारीफ की थी।

विक्रम सुगुमारन ने हार्ट अटैक के चलते तोड़ा दम

Director Demise

वह एक निर्माता को नई स्क्रिप्ट सुनाने के बाद मदुरै से चेन्नई लौट रहे थे, तभी उन्हें सीने में तेज दर्द महसूस हुआ। हालांकि उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। विक्रम सुगुमारन ने 1999 से 2000 के बीच निर्देशक बालू महेंद्र के सहायक के रूप में काम किया।

बालू को बॉलीवुड फिल्म ‘सदमा’ के लिए सबसे ज्यादा जाना जाता है। बाद में उन्होंने ग्रामीण पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म ‘माधा यानाई कूटम’ से अपनी पहचान बनाई, जिसकी कहानी की काफी तारीफ हुई।

2013 में की थी बतौर डायरेक्टर शुरुआत

Director Demise

डायरेक्टर का सबसे हालिया निर्देशन ‘रावण कोट्टम’ था जिसमें अभिनेता शांतनु भाग्यराज मुख्य भूमिका में थे। इंडस्ट्री से उनके एक्टर दोस्तों ने भी इस पर काफी दुख जताया है इसके साथ ही उन्होंने पोस्ट शेयर कर डायरेक्टर को श्रद्धांजलि दी है। उन्हें फिल्म ‘माधा यनाई कूटम’ से पहचान मिली थी। विक्रम ने निर्देशन (Director Demise) से पहले अभिनय में कदम रखा था।

उन्होंने ‘पोलाधवन’ और ‘कोडीवीरन’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद 2013 में उन्होंने ‘माधा यनाई कूटम’ से निर्देशन की शुरुआत की, जिसे ग्रामीण जीवन के चित्रण के लिए सराहा गया।

2023 में रावण कोट्टम बनाई थी आखिरी फिल्म

Director Demise

साल 2013 में उन्होंने बतौर निर्देशक (Director Demise) ‘माधा यानाई कोट्टम’ नाम की फिल्म बनाई। यह फिल्म गांव की पृष्ठभूमि पर आधारित थी और लोगों ने इसकी यथार्थवादी कहानी और गांव की झलक की तारीफ की थी। कई सालों बाद 2023 में उन्होंने ‘रावण कोट्टम’ नाम से फिल्म बनाई।

इसमें शांतनु, आनंदी, प्रभु और इलावरसु जैसे कलाकार थे। हालांकि, अच्छी स्टार कास्ट के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई। उनकी आखिरी फिल्म ‘थेरम बोरम’ थी, जो पर्वतारोहण जैसे विषयों पर आधारित थी।