Ullu की इस हीरोइन के आगे सनी लियोनी भी फीकी, इंस्टाग्राम पर 4 मिलियन फैंस के दिलों की धड़कन • ˌ

Ullu: भारत में ओटीटी प्लेटफॉर्म की लोकप्रियता बढ़ने के कारण कई डिजिटल स्ट्रीमिंग कंटेंट प्रोवाइडर सामने आए हैं, जिनमें उल्लू (Ullu) सीरीज भी शामिल है. उल्लू सीरीज देखने के बाद दर्शक बेचैन होने लगते हैं. इस अभिनेत्री ने उल्लू की सभी सीरीज में खूब भर-भरकर बोल्ड सीन दिए हैं. इनकी बोल्डनेस देख फैंस का मन मचलने लगता है. तो चलिए आगे जानते हैं कि आखिर कौन हैं ये अभिनेत्रियां जो खुद की तो छोड़िए इंस्टाग्राम पर 4 मिलियन फैंस के दिलों की धड़कन हैं.

जानें कौन हैं ये हॉट एक्ट्रेस

View this post on Instagram

A post shared by Ankita Dave  (@ankitadave_1)

आपको बता दें कि ये कोई और एक्ट्रेस नहीं बल्कि अंकिता दवे हैं. इनकी बोल्डनेस देखकर दर्शकों का दिल पिघल जाता है. इन्होंने उल्लू (Ullu) की वेबसीरीज में ऐसे सीन दिए हैं कि बच्चों से लेकर बूढ़ों तक के मुंह में पानी आ जाता है. हाल ही में अंकिता दवे ने खेसारी लाल यादव के नए गाने ‘चांदी के कटोरे’ में अपनी हॉटनेस और बोल्ड अवतार से लोगों को दीवाना बना दिया है. लोग इस गाने को बार-बार देख रहे हैं.यही कारण है कि इस गाने को एक दिन में 2 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं और यह यूट्यूब के म्यूजिक सेक्शन की ट्रेंडिंग लिस्ट में है.

ULLU ऐप एक्ट्रेस का करियर

Ullu की इस हीरोइन के आगे सनी लियोनी भी फीकी, इंस्टाग्राम पर 4 मिलियन फैंस के दिलों की धड़कन • ˌ
Web Series Actress Ankita Dave

अंकिता दवे का जन्म 3 जून 1996 को राजकोट, गुजरात में हुआ था. अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने मुंबई विश्वविद्यालय में प्रवेश लिया, जहाँ से उन्होंने उच्च शिक्षा प्राप्त की. अंकिता ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी पहचान बनाई। टिक टॉक पर उनके करीब 9 लाख फॉलोअर्स थे और उनके वीडियो खूब वायरल होते थे. फिलहाल इंस्टाग्राम पर उनके करीब 4.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं और जल्द ही उनके फॉलोअर्स की संख्या 5 मिलियन हो जाएगी। फेसबुक पर भी उनके 3.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं. उनकी हॉट तस्वीरें और ग्लैमरस अंदाज उनके चाहने वालों को खूब पसंद आता है।

अंकिता दवे की उल्लू वेबसीरीज

अभिनेत्री अंकिता दवे ने उल्लू (Ullu) ऐप पर दर्शकों का उत्साह बढ़ा दिया है. दर्शक उनकी सीरीज देखने के लिए काफी उत्सुक रहते हैं. उल्लू ऐप पर इनकी ये वेब सीरीज हैं जैसे अँखियों से गोली मारे, राजनीती, नाथ, पाठशाला, जरूरत, मटकनी के मटके, चरमसुख, गोलू, नगरवधू और रैपिंग अप जैसे सीरीज में उन्होंने खूब तहलका मचाया है.