विश्वास नहीं होगा! AI ने बनाया प्रेमानंद बाबा का ‘प्यारा’ अवतार, विराट और अनुष्का को दिया ऐसा ‘गुप्त ज्ञान’ कि बदल जाएगी आपकी सोच!! • ˌ

Trending Video: इंटरनेट आजकल केवल मनोरंजन का साधन नहीं रहा, ये अब एक ऐसी डिजिटल लीला बन चुका है जहां हर दिन कोई न कोई “अवतार” हो रहा है. और इसमें सबसे तगड़ी भूमिका निभा रहा है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई. इस तकनीक ने इंसानी कल्पना की उड़ान को ऐसा पंख दे दिया है कि अब किसी भी चेहरे को बच्चा, बूढ़ा, या सुपरहीरो बनाना चुटकी का खेल हो गया है.

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक नया ट्रेंड चल रहा है, जिसमें लोग अपने या सेलेब्रिटीज के चेहरे को बच्चे में बदल देते हैं और उसी मासूम शक्ल में मजेदार, क्यूट या कभी-कभी बिल्कुल आध्यात्मिक बातें भी जोड़ दी जाती हैं. अब प्रेमानंद महाराज भी इससे अछूते नहीं रहे. हाल ही में उनका भी एआई वीडियो इंटरनेट पर लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.

वायरल हुआ प्रेमानंद महाराज का क्यूट एआई अवतार

जी हां, अब इस एआई तूफान से प्रेमानंद महाराज भी अछूते नहीं रहे. हाल ही में एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें महाराज जी को एक नन्हे बालक के रूप में दिखाया गया है. गोरे-चिट्टे गाल, मासूम चेहरा और वही स्थिर स्वर जो भक्तों को भाव-विभोर कर देता है. मजेदार बात ये है कि इस वीडियो में वो विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के सामने बैठे हैं और उन्हें भगवान के नाम के जप की महिमा बड़े ठहराव और भावपूर्ण अंदाज में समझा रहे हैं. विराट और अनुष्का भी पूरी श्रद्धा से सुन रहे हैं, जैसे सामने कोई बच्चा नहीं, स्वयं ‘बाल ब्रह्मचारी अवतार’ बैठा हो.

यूजर्स भी हुए हैरान

इस वीडियो को देखकर लोग झूम रहे हैं, हंस भी रहे हैं और सोच भी रहे हैं. कोई लिख रहा है – ‘एआई का बच्चा अवतार भी ज्ञान बांट रहा है, यही तो असली डिजिटल भक्तियोग है.’ एक यूजर ने मजाक में लिखा.. ‘अब तो कृपा इनफैंट मोड में आ गई है, महाराज जी का बाल स्वरूप देखो, ऐसी मासूमियत कि भक्तों की माया कट जाए.’ कुछ लोग इस बात से हैरान हैं कि कैसे एआई अब हमारी धार्मिक और सांस्कृतिक हस्तियों को भी इतने क्यूट अंदाज में लोगों तक पहुंचा रहा है और वो भी बिना किसी तकरार के.