महिला ने राम-लक्ष्मण की तरह दो पहलवानों को उठाया कंधों पर, लोगों ने लगाए नारे- जय बजरंगबली “ • ˌ

महिला ने राम-लक्ष्मण की तरह दो पहलवानों को उठाया कंधों पर, लोगों ने लगाए नारे- जय बजरंगबली “ • ˌ
The woman lifted two wrestlers on her shoulders like Ram-Laxman, people shouted slogans- Jai Bajrangbali

इस खबर को शेयर करें

अब महिलाएं भी अपनी फिटनेस को लेकर बहुत सजग हो गई है। जिम में उनकी पुरुषों के बराबर मौजूदगी दिखती है। महिलाएं वर्क आउट में खूब पसीना बहाती दिखती हैं। हालांकि ज्यादातर लेडीज अपनी फिटनेस को मेंटेन के लिए जिम आती हैं। लेकिन जिनका इस काम में मन लग जाता है, फिर वे पहलवान बनने की दिशा में आगे बढ़ जाती हैं। सोशल मीडिया पर अब कई ऐसे वीडियो वायरल होते हैं, जिसमें फीमेल रेसलर कई क्विंटल वेट उठाते हुए दिखती हैं। यहां जो वीडियो हम आपके लिए लेकर आए हैं, उसे देखकर आप को अपनी आंखों पर यकीन करना मुश्किल हो जाएगा।

170 किलो वजनी पहलवानों को कंधों पर बैठाकर लगाई दंड बैठक
bviral इंस्टाग्राम पर शेयर किए वीडियो में ऑरेंज जिम आउटफिट पहने एक महिला पहलवान नजर आ रही है। उसके साथ दो भार-भरकम दो मेल रेसलर भी नजर आ रहे हैं। ये लेडी घुटने पर बैठती है, फिर इसके दांये कंधे पर एक पहलवान बैठ जाता है, जिसका वजन 85 किलो बताया गया है, इसके बाद एक और मेल रेसलर जिसका वजन 86 किलो बताया गया है वो उसके बांये कंधे पर सवार हो जाता है। जब दोनों पहलवान इस महिला के कंधों पर बैठ जाते है तो लेडी रेसलर स्कॉट लगाना ( दंड बैठक) करना शुरु कर देती है। वो बिना किसी दिक्कत के स्कॉट लगाती है। महिला का ये दम देखकर सोशल मीडिया यूजर्स हैरान रह गए हैं।

महिला ने बजरंगबली की तरह दिखाई ताकत
वीडियो किसी विदेशी कंट्री का है, हालांकि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। महिला ने जिस तरह इन पहलवानों को कंधों पर बैठाया है, वो एकदम बजरंगबली की तर दिखाई दे रही है। वीडियो देखकर कई भारतीयों ने जय हनुमान और जय बजरंगबली जैसे कॉमेन्ट किए है।