ब्रेकिंग! पाकिस्तान बॉर्डर पर मचेगा ‘हड़कंप’, इन राज्यों में आज होगा ‘ऑपरेशन शील्ड’ मॉक ड्रिल, जानें आपको क्या करना है? • ˌ

ऑपरेशन शील्ड के तहत आज यानी कि शनिवार (31मई) को देश के 5 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में मॉक ड्रिल कराई जाएगी. प्रशासन की मानें तो इस दौरान सभी लाइटें बंद रखनी होंगी. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वो घबराएं नहीं.

इस दौरान ब्लैकआउट और सायरन बजाकर मॉक ड्रिल की जाएगी. गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद जम्मू-कश्मीर, पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, राजस्थान और गुजरात में मॉक ड्रिल होने जा रही है.

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच 7 मई को देशभर में हुई मॉक ड्रिल के बाद, शनिवार को पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, चंडीगढ़ और जम्मू-कश्मीर में “ऑपरेशन शील्ड” के तहत नागरिक सुरक्षा अभ्यास होने वाले हैं. इससे पहले, सीमावर्ती राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 29 मई को मॉक ड्रिल होने वाली थी, हालांकि, प्रशासनिक कारणों से इसे टाल दिया गया था.

मॉक ड्रिल में कई एजेंसियां होंगी शामिल

पंजाब सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि आपातकालीन और महत्वपूर्ण सेवाओं को छोड़कर, आस-पास के नागरिक संवेदनशील क्षेत्रों और संवेदनशील बिंदुओं पर पूर्ण ब्लैकआउट उपाय लागू किए जाएंगे और हवाई हमले के सायरन बजाए जाएंगे. ऑपरेशन शील्ड में एनडीआरएफ, सिविल डिफेंस, स्थानीय पुलिस, स्वास्थ्य विभाग और अन्य इमरजेंसी एजेंसियां भाग लेंगी. ड्रिल का उद्देश्य आपातकालीन तैयारी और प्रतिक्रिया क्षमताओं को बढ़ाना है. मॉक ड्रिल में नियंत्रित ब्लैकआउट का भी आयोजन किया गया.

प्रशासन की जनता से अपील

प्रशासन ने जनता से सहयोग की अपील की है. इस ड्रिल से इमरजेंसी प्रोटोकॉल का रिहर्सल होगा और जरूरी कमियों को पहचाना जा सकेगा. आपातकालीन सेवाएं जैसे एंबुलेंस, फायर सर्विस और अस्पताल इस दौरान पूरी तरह सक्रिय रहेंगे.

क्या है मॉक ड्रिल की टाइमिंग?

ऑपरेशन शील्ड के तहत होने वाली मॉक ड्रिल अमृतसर में रात 8 बजे से लेकर 8:30 बजे तक कराई जाएगी. चंडीगढ़ में भी रात 8 बजे से 8 बजकर 10 मिनट तक ब्लैकआउट रहेगा. हरियाणा सरकार ने कहा कि वह राज्य की आपातकालीन तैयारियों और प्रतिक्रिया क्षमताओं को बढ़ाने के लिए सभी 22 जिलों में मॉक ड्रिल आयोजित करेगी.

अधिकारियों ने कहा कि अभ्यास शाम 5 बजे शुरू होगा. इसके अलावा हरियाणा सरकार ने कहा कि वह राज्य की आपातकालीन तैयारियों और प्रतिक्रिया क्षमताओं को बढ़ाने के लिए सभी 22 जिलों में मॉक ड्रिल आयोजित करेगी. अधिकारियों ने कहा कि अभ्यास शाम 5 बजे शुरू होगा. जम्मू-कश्मीर में प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि मॉक ड्रिल के दौरान अस्पताल समेत सभी आपात सेवाएं पूरी तरह से सुचारू रहेंगी.