कोई भी व्यक्ति, चाहे वह कितना भी सफल क्यों न हो जाए, अपने अतीत को कभी नहीं भूलता. हर किसी की अपनी कहानियाँ होती हैं, और समाज की बातें कभी-कभी दिल पर गहरा असर छोड़ जाती हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड के एक मशहूर फ़िल्ममेकर को बचपन में समाज के तानों से इतना जूझना पड़ा कि उन्हें ‘पुरुष बनने की ट्रेनिंग’ लेनी पड़ी?
जब लोगों ने कहा ‘गे’
हम बात कर रहे हैं जाने-माने निर्देशक और फ़िल्ममेकर करण जौहर की. करण ने सालों पहले एक इंटरव्यू में बताया था कि बचपन में उनकी आवाज़ बहुत पतली थी, बिल्कुल लड़कियों जैसी. इस वजह से उनके साथ खेलने वाले बच्चे उनका खूब मज़ाक उड़ाते थे और कहते थे कि वह लड़कियों की तरह चलते हैं. इस कारण उन्हें बचपन में बहुत अपमान सहना पड़ा.
मर्द बनने के लिए ली ट्रेनिंग
बार-बार अपमान और बदनामी झेलने के बाद करण जौहर ने ‘मर्द बनने की ट्रेनिंग’ लेने का फ़ैसला किया. उन्होंने अपने परिवार से झूठ बोला और एक डॉक्टर के पास जाकर यह ट्रेनिंग शुरू कर दी. इस ट्रेनिंग के दौरान उन्हें कई मुश्किलों और दर्द का सामना करना पड़ा. करण ने लगभग 3 साल तक कड़ी मेहनत की, और तब जाकर उनकी आवाज़ में बदलाव आया.
करण जौहर का शानदार करियर
आज करण जौहर बॉलीवुड के टॉप डायरेक्टर्स और फ़िल्ममेकर्स में से एक हैं. उन्होंने अपने करियर में कई ब्लॉकबस्टर फ़िल्में दी हैं. करण ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत साल 1989 में टीवी सीरियल ‘इंद्रधनुष’ से की थी, और उसके बाद उन्होंने कई सुपरहिट फ़िल्में बनाईं. उन्होंने लगभग हर बड़े बॉलीवुड एक्टर के साथ काम किया है. अब वह प्राइम वीडियो के नए अनस्क्रिप्टेड रियलिटी शो ‘द ट्रैटर्स’ की मेज़बानी करते नज़र आएंगे.
करण जौहर की करोड़ों की संपत्ति
‘द फ़ाइनेंशियल एक्सप्रेस’ की रिपोर्ट के अनुसार, करण जौहर की कुल संपत्ति लगभग 1740 करोड़ रुपये है. उनकी कमाई का सबसे बड़ा ज़रिया उनका प्रोडक्शन हाउस है. इसके अलावा, करण अलग-अलग प्रोडक्शन हाउस में भी निवेश करते हैं और कई शो होस्ट करते हैं.
करण जौहर मुंबई के कार्टर रोड पर स्थित एक आलीशान बंगले के मालिक हैं, जिसकी कीमत करोड़ों रुपये है. उनके पास मालाबार हिल्स में भी एक शानदार फ़्लैट है, जिसकी क़ीमत करीब 20 करोड़ रुपये बताई जाती है. करण के पास लग्जरी कारों का भी शानदार कलेक्शन है, जिसमें BMW 745, BMW 760, और मर्सिडीज एस क्लास जैसी कई बेहतरीन कारें शामिल हैं.