उत्तर प्रदेश के जौनपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ पिता और दो बेटों की बेरहमी से हत्या कर दी गई है. इस तिहरे हत्याकांड से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और मामले की जाँच में जुट गई है. तीनों मृतकों के सिर पर गहरी चोट के निशान मिले हैं, जो किसी तेज़ धारदार हथियार से किए गए प्रतीत होते हैं. यह पूरी घटना जफराबाद थाना क्षेत्र की है.
क्या है पूरा मामला?
जौनपुर के एसपी ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि जफराबाद थाना क्षेत्र के नेवादा बाईपास के पास स्थित लालजी वेल्डिंग वर्कशॉप पर वर्कशॉप के मालिक लालजी, उनके बेटे गुड्डू कुमार और यादवीर के शव मिले हैं. सोमवार सुबह इन तीनों की लाशें मिलने से हड़कंप मच गया.
पुलिस की जाँच और बरामदगी
पुलिस टीम ने मौके पर पहुँचकर तुरंत शवों को अपने कब्जे में ले लिया और घटना की गहन जाँच शुरू कर दी. इस मामले को सुलझाने के लिए 8 पुलिस टीमों का गठन किया गया है. जाँच के दौरान पुलिस को घटनास्थल से 4 फोन और एक हथौड़ा भी मिला है, जो इस हत्याकांड में अहम सुराग साबित हो सकते हैं.
हत्या के पीछे का कारण
फिलहाल, इस तिहरे हत्याकांड के पीछे का असली कारण अभी तक साफ नहीं हो पाया है. हालांकि, परिवार द्वारा पुलिस को बताया गया है कि उनका कुछ लोगों से विवाद चल रहा था. पुलिस सभी संभावित पहलुओं से जाँच कर रही है, जिसमें संपत्ति विवाद या आपसी रंजिश भी शामिल हैं. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दोषियों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.