भारत ने रचा इतिहास! जापान को पछाड़ते ही शेयर बाजार में ‘सुनामी’, खुलते ही सेंसेक्स-निफ्टी ने तोड़ डाले सारे रिकॉर्ड! • ˌ

भारत के जापान को पीछे छोड़कर दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने का असर आज भारतीय शेयर बाजार में साफ दिखाई दिया. सोमवार को बाज़ार खुलते ही सेंसेक्स और निफ्टी, दोनों में ज़बरदस्त उछाल देखने को मिला.

शेयर बाज़ार में तूफानी तेज़ी: सेंसेक्स-निफ्टी ने छुआ नया रिकॉर्ड

सोमवार को शेयर बाज़ार खुलते ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 780 अंक से ज़्यादा उछल गया, और कारोबार करते हुए 82,492 पर पहुँच गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी तूफानी तेज़ी के साथ खुला और 25000 के आंकड़े को पार कर गया. पिछले बंद के मुकाबले, सेंसेक्स 81,928.95 पर खुला और निफ्टी 24,919.35 पर.

तेज़ी के पहले से थे संकेत

भारतीय शेयर बाज़ार के लिए ग्लोबल स्तर पर पहले से ही अच्छे संकेत मिल रहे थे. एशियाई शेयर बाज़ार जैसे जापान का निक्केई इंडेक्स और साउथ कोरिया का कोस्पी भी करीब एक फीसदी की तेज़ी के साथ कारोबार कर रहे थे. इसके अलावा, गिफ्ट निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में 105 अंक उछलकर ट्रेड कर रहा था.

ये 10 शेयर भागे सबसे तेज़ी से

बाज़ार में इस तेज़ी के बीच, बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 29 बड़े शेयर उछाल के साथ कारोबार कर रहे थे. इनमें से सबसे तेज़ी से भागने वाले 10 शेयरों में M&M (2.74%), Tata Motors (2.10%), Titan (1.50%), NTPC (1.30%) और ICICI Bank (1.29%) शामिल थे. मिडकैप कैटेगरी में Suzlon (5.11%) और RVNL (3.50%) में भी ज़बरदस्त उछाल देखा गया. स्मॉलकैप कैटेगरी में Godavari Biorefineries (12.20%), Control Print (12%) और Tarsons (9%) ने भी बड़ी छलांग लगाई.

शुक्रवार को भी आया था जोरदार उछाल

पिछले हफ़्ते शेयर बाज़ार में काफ़ी उतार-चढ़ाव देखने को मिला था, लेकिन शुक्रवार को सेंसेक्स 769.09 अंक की तेज़ी के साथ 81,721.08 पर और निफ्टी 243.45 अंक उछलकर 24,853.15 पर बंद हुआ था.

भारत बना दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था

यह तेज़ी इसलिए भी खास है क्योंकि भारत अब जापान को पीछे छोड़कर दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. नीति आयोग के सीईओ बीवीआर सुब्रह्मण्यम ने शनिवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा था कि भारत अब 4,000 अरब डॉलर (4 Trillion Dollar Economy) की अर्थव्यवस्था बन चुका है.

(नोट: शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह ज़रूर लें.)