
‘उतरन’ के लीड एक्टर रहे हैं नंदीश सिंह संधू
कलर्स चैनल पर काफी साल पहले ‘उतरन’ का कब्जा रहता था. इस शो में लीड किरदार निभाने वालीं टीना दत्ता और रश्मी देसाई की लोकप्रियता उनके उसी सीरियल के कारण है. इस शो में नंदीश सिंह संधू ने बतौर लीड एक्टर काम किया था और उस समय उनकी फीमेल फैन फॉलोविंग काफी हो गई थी. लोगों को लगता है कि नंदीश एक्टिंग से दूर हो गए हैं, लेकिन ऐसा नहीं है.
नंदीश आज यानी 25 दिसंबर को अपना 42वां बर्थडे मना रहे हैं और एक बार फिर बर्थडे के कारण चर्चा में हैं. नंदीश सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. नंदीश इन दिनों कहां एक्टिव हैं और क्या काम करते हैं, आइए जानते हैं.
ये भी पढ़ें
नंदीश सिंह संधू का शुरुआती करियर
25 दिसंबर 1981 को राजस्थान के ढोलपुर में जन्में नंदीश सिंह संधू ने मॉडलिंग से करियर की शुरुआत की थी. 2007 में नंदीश ने ‘कस्तूरी’ सीरियल से डेब्यू किया, जिसमें वो रौनक बनकर आए. इसके बाद नंदीश कई टीवी सीरियल में नजर तो आए लेकिन सपोर्टिंग रोल के कारण खास पहचान नहीं मिली. 2008 में ‘उतरन’ शुरू हुआ, लेकिन नंदीश की इसमें एंट्री 2009 की शुरुआत में हुई. नंदीश की जोड़ी टीना दत्ता के साथ बनी थी जो लीड एक्ट्रेस थीं.
इसी शो में रश्मि देसाई की मुलाकात नंदीश से हुई जो सेकेंड लीड एक्ट्रेस थीं. इस शो ने नंदीश को वीर नाम से घर-घर में फेमस किया था. ‘उतरन’ करीब 2012 तक चला और नंदीश लास्ट तक इस शो का हिस्सा बने रहे. नंदीश ने ‘बेइंतहा’ और ‘फिर सुबह होगी’ जैसे टीवी शोज भी किए. कलर्स के ही ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 6’ में नंदीश नजर आए और फिर रश्मि देसाई के साथ ‘नच बलिए 7’ में भी बतौर कंटेस्टेंट नजर आए.
रश्मि देसाई और नंदीश सिंह संधू की स्टोरी
‘उतरन’ के सेट पर नंदीश सिंह संधू और रश्मि देसाई की मुलाकात हुई. इसके बाद उनकी दोस्ती हुई और बाद में प्यार हुआ. 2011 में नंदीश ने रश्मि देसाई के साथ शादी की. पर 2016 में दोनों ने तलाक ले लिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, नंदीश ने शादी टूटने की वजह बताते हुए कहा था कि रश्मि का ओवर सेंसिटिव नेचर उन्हें परेशान करता था. वहीं रश्मि ने इसकी वजह बताई थी कि नंदीश की दूसरी लड़कियों से दोस्ती थी जो उन्हें पसंद नहीं आता था और उनके बीच काफी झगड़े होते थे. फिलहाल दोनों अलग हैं और अपनी-अपनी लाइफ जी रहे हैं.
आज क्या करते हैं नंदीश सिंह संधू?
पर्सनल लाइफ में उथल-पुथल के बाद भी नंदीश एक्टिंग में बराबर एक्टिव रहे हैं. उन्होंने ‘सुपर 30’ और ‘दबंग 2’ जैसी फिल्मों में काम किया है. वहीं नंदीश ने 2020 में सोनी लिव की सीरीज अनदेखी से ओटीटी डेब्यू किया. नंदीश फिलहाल फिल्मों और वेब सीरीज में एक्टिव हैं, वहीं इंस्टाग्राम पर भी इनकी रेगुलर एक्टिविटी बनी रहती है.