Bigg Boss 18 ‘टाइम गॉड’ बनते ही फायर हो गई चुम दरांग, गुस्सा हो गए बिग बॉस “ • ˌ

Bigg Boss 18 : 'टाइम गॉड' बनते ही फायर हो गई चुम दरांग, गुस्सा हो गए बिग बॉस

चुम दरांग
Image Credit source: सोशल मीडिया

बिग बॉस 18 के घर में श्रुतिका राज के ‘टाइम गॉड’ बनने का करणवीर मेहरा और उनके दोस्तों को फायदा बहुत फायदा हुआ है. हाल ही में जब बिग बॉस की तरफ से ये घोषणा कर दी गई कि श्रुतिका राज के ‘टाइम गॉड’ बनने का समय अब खत्म होने वाला है, तब श्रुतिका ने करणवीर मेहरा और चुम दरांग को ‘टाइम गॉड’ बनने के लिए चुना. श्रुतिका और करणवीर की वजह से चुम दरांग टाइम गॉड तो बन गईं. लेकिन बिग बॉस ने उन्हें एक घंटे में ही फायर कर दिया. इस दौरान चुम को बिग बॉस ने जमकर डांट भी लगाई.

दरअसल जब श्रुतिका ने करणवीर मेहरा और चुम दरांग को ‘टाइम गॉड’ का दावेदार बनाया, तब करणवीर मेहरा पीछे हट गए और उन्होंने चुम दरांग को बिग बॉस 18 का ‘टाइम गॉड’ बनाया. हालांकि इस टास्क के साथ बिग बॉस ने राशन टास्क का ऐलान किया था. लेकिन घरवालों के राशन का बजट चुम ने ‘टाइम गॉड’ बनने पर खर्च कर डाला और राशन के नाम पर सभी घरवालों को बस एक नींबू मिला. वैसे तो चुम दरांग को सभी घरवाले पसंद करते हैं. लेकिन राशन के बदले उनका ‘टाइम गॉड’ बनना किसी को भी पसंद नहीं आया.

ये भी पढ़ें

गुस्सा हो गए बिग बॉस

चुम दरांग के ‘टाइम गॉड’ होते ही बिग बॉस ने ये कहा कि नींबू के अलावा सभी राशन घरवालों को स्टोर रूम में रखना होगा. हालांकि बिग बॉस की इस घोषणा के बावजूद सारा आरफीन खान ने राशन छुपाया और उनकी इस हरकत को देख बाकी घरवाले भी राशन में से अपनी पसंदीदा चीजें निकालने लगे. बिग बॉस के आदेश के बाद भी घरवाले उसका पालन नहीं कर रहे हैं और चुम दरांग ‘टाइम गॉड’ होने के बावजूद घरवालों को नहीं रोक रही हैं, ये देखकर बिग बॉस गुस्सा हो गए और उन्होंने चुम को खूब डांटा.

फायर हुईं चुम दरांग

जब बिग बॉस ने कहा कि चुम के ‘टाइम गॉड’ होने के बावजूद घरवाले उनके आदेश का पालन नहीं कर रहे हैं. तब चुम ने कहा कि वो किसी कंटेस्टेंट के साथ झगड़ा नहीं कर सकती. चुम के इस जवाब से बिग बॉस और ज्यादा खफा हो गए और उन्होंने कहा कि वो चुम दरांग को ‘टाइम गॉड’ की पोजीशन से फायर करते हैं. हालांकि सिर्फ चुम दरांग ही नहीं बल्कि बिग बॉस के घर के सभी कंटेस्टेंट को भी बिग बॉस की तरफ से उनके आदेश का पालन न करने के लिए डांट लगाई गई है.