
UPSC कंबाइंड जियो-साइंटिस्ट फाइनल रिजल्ट जारीImage Credit source: Getty Images
संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी (UPSC) ने संयुक्त भू-वैज्ञानिक परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. इंटरव्यू में शामिल होने वाले उम्मीदवार यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. यूपीएससी कंबाइंड जियो-साइंटिस्ट के लिए प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 18 फरवरी को किया गया था. उसके बाद 22 और 23 जून को मुख्य परीक्षा हुई थी, जबकि इंटरव्यू दिसंबर में हुआ था. उम्मीदवारों के अंक रिजल्ट जारी होने की तारीख से 15 दिनों के भीतर वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए जाएंगे.
इस परीक्षा में 14 उम्मीदवारों का रिजल्ट प्रोविजनल रखा गया है. आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि जिन उम्मीदवारों का रिजल्ट प्रोविजनल रखा गया है, उन्हें नियुक्ति का प्रस्ताव तब तक जारी नहीं किया जाएगा जब तक आयोग ऐसे उम्मीदवारों से अपेक्षित ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्स को वैरिफाई नहीं कर लेता.
UPSC Combined Geo-Scientist Final Exam Result 2024: कैसे चेक करें रिजल्ट?
- सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं.
- फिर होमपेज पर यूपीएससी संयुक्त भू-वैज्ञानिक अंतिम परीक्षा रिजल्ट 2024 लिंक देखें.
- उसके बाद रिजल्ट के पीडीएफ लिंक पर क्लिक करें.
- अब योग्य उम्मीदवारों के रोल नंबर वाली पीडीएफ स्क्रीन पर दिखाई देगी.
- उम्मीदवार भविष्य की जरूरत के लिए पीडीएफ फाइल की हार्ड कॉपी प्रिंटआउट कराकर रख सकते हैं.
UPSC Combined Geo Scientist Final Exam Result 2024 Check
ये भी पढ़ें
UPSC Combined Geo-Scientist Final Result 2024: ऐसे होगा सेवाओं का अलॉटमेंट
आधिकारिक नोटिस में कहा गया है, ‘इन पदों पर नियुक्तियां सरकार द्वारा उपलब्ध रिक्तियों की संख्या के आधार पर की जाएंगी और उम्मीदवारों द्वारा सभी निर्धारित पात्रता शर्तों को पूरा करने और सभी पूर्व-नियुक्ति औपचारिकताओं/वैरिफिकेशन को संतोषजनक पाए जाने के बाद होंगी. सेवाओं/पदों के लिए उम्मीदवारों का अलॉटमेंट उनकी योग्यता स्थिति और उनके द्वारा चुनी गई सेवाओं/पदों की वरीयता के अनुसार किया जाएगा’.
यूपीएससी का कहना है कि रिजल्ट में किसी भी तरह ही त्रुटि के मामले में उम्मीदवार सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच टेलीफोन नंबर 011-23385271/23381125 पर कॉल कर अपनी भर्ती के संबंध में स्पष्टीकरण ले सकते हैं.
UPSC Combined Geo-Scientist Exam 2025: यूपीएससी कंबाइंड जियो-साइंटिस्ट 2025 परीक्षा कब?
यूपीएससी ने संयुक्त भू-वैज्ञानिक प्रारंभिक परीक्षा 2025 के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है. यह परीक्षा 9 फरवरी 2025 को दो सेशन में आयोजित की जाएगी. कंबाइंड जियो-साइंटिस्ट परीक्षा 2025 भर्ती अभियान के तहत कुल 85 पद भरे जाएंगे. प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को 21 और 22 जून 2025 को आयोजित होने वाली मुख्य परीक्षा में शामिल होना होगा और उसके बाद इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:SBI से लेकर UPPSC और BPSSC तकइस हफ्ते 14000 से अधिक पदों पर निकली हैं सरकारी नौकरियां