1 जनवरी से पुराने मॉडल के स्मार्टफोन पर काम करना बंद कर देगा WhatsApp, जारी की गई अपडेट “ • ˌ

WhatsApp हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा बन गया है। मैसेजिंग के लिए इसका इस्तेमाल बड़ी संख्या में लोग करते हैं। लेकिन हाल ही में इस बात की जानकारी दी गई है कि January 1, 2025 से कुछ स्मार्टफोन में व्हाट्सएप काम नहीं करेगा। यानी कि KitKat या इससे पुराने मॉडल पर चलने वाले स्मार्टफोन में अब व्हाट्सएप काम नहीं करेगा।

1 जनवरी से पुराने मॉडल के स्मार्टफोन पर काम करना बंद कर देगा WhatsApp, जारी की गई अपडेट “ • ˌ

WhatsApp के अनुसार older Android devices में काम नहीं करेगा व्हाट्सएप

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार WhatsApp के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि वर्ष 2025 से older Android devices में यह ऐप सपोर्ट नहीं करेगा। यानी कि जो भी व्यक्ति पुराने मॉडल का इस्तेमाल कर रहे हैं उन्हें अपना एंड्रायड मॉडल अपडेट करना होगा। दरअसल पुराने एंड्रॉयड मॉडल व्हाट्सएप के नए फीचर को सपोर्ट नहीं कर पायेगा इसलिए यह फैसला लिया गया है।

इन मॉडल पर काम नहीं करेगा WhatsApp

Samsung Galaxy S3

Samsung Galaxy Note 2

Samsung Galaxy S4 Mini

Motorola Moto G (1st Gen)

Motorola Razr HD

Moto E 2014

HTC One X

HTC One X+

HTCDesire 500

HTCDesire 601

LG Optimus G

LG Nexus 4

LG G2 Mini

LG L90

Sony Xperia Z

Sony X

peria SP

Sony Xperia T

Sony Xperia V