Bigg Boss 18 बच गए करणवीर मेहरा, रजत दलाल-विवियन डीसेना के साथ ये 5 कंटेस्टेंट हुए नॉमिनेट “ • ˌ

Bigg Boss 18: बच गए करणवीर मेहरा, रजत दलाल-विवियन डीसेना के साथ ये 5 कंटेस्टेंट हुए नॉमिनेट

बिग बॉस के घर में नया ट्विस्ट Image Credit source: सोशल मीडिया

‘बिग बॉस 18’ के घर से इस बार 7 खिलाड़ी घर से बाहर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं. इन नॉमिनेट हुए खिलाड़ियों में विवियन डीसेना, रजत दलाल, चाहत पांडे, सारा आरफीन खान, कशिश कपूर, अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह का नाम शामिल है. यानी इस हफ्ते इन 7 खिलाड़ियों में से कोई एक खिलाड़ी सलमान खान के शो से बाहर हो सकता है. हर हफ्ते की तरह सलमान खान के शो के नए हफ्ते की शुरुआत भी नॉमिनेशन से हुई थी. लेकिन इस बार श्रुतिका राज के ‘टाइम गॉड’ होने की वजह से करणवीर मेहरा और उनके साथी सुरक्षित हो गए.

श्रुतिका राज ने कई बार कहा है कि ‘बिग बॉस 18’ के घर में चुम दरांग उनकी पहली प्रायोरिटी हैं. चुम के बाद करणवीर मेहरा और शिल्पा शिरोडकर भी उनके लिए बहुत अहम है. यही वजह है कि नॉमिनेशन की प्रक्रिया में भी उन्होंने इन तीनों को सुरक्षित रखा और उनकी होशियारी की वजह से ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा और विवियन डीसेना नॉमिनेशन के जाल में फंस गए. श्रुतिका को उम्मीद थी कि रजत दलाल भी इस टास्क में नॉमिनेट होने से बचेंगे. लेकिन शिल्पा शिरोडकर ने उनके खिलाफ वोट किया और उनके समीकरण बिगड़ गए.

ये भी पढ़ें

विवियन डीसेना पर उठे सवाल

‘बिग बॉस 18’ के घर में चल रही नॉमिनेशन की प्रक्रिया के दौरान सभी कंटेस्टेंट ने विवियन की गेम पर सवाल उठाते हुए कहा कि वो शो में कुछ भी नहीं कर रहे हैं. न हो वो शो में एक्टिव हैं, न ही उनका कोई गेम दिख रहा है. अपने नाम के चलते वो बिग बॉस में आगे बढ़ रहे हैं. चुम दरांग ने विवियन के खिलाफ यही कारण देते हुए उन्हें नॉमिनेट किया. तो कशिश कपूर ने भी ये दावा किया कि वो विवियन डीसेना से इस शो में ज्यादा नजर आ रही हैं. कशिश की तरफ से भी विवियन डीसेना को ही नॉमिनेट किया गया.

कशिश या सारा आरफीन खान हो सकती हैं बाहर?

बिग बॉस 18 के घर से बाहर जाने के लिए नॉमिनेट हुए 6 खिलाड़ियों में से ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा, रजत दलाल, विवियन डीसेना और चाहत पांडे की तुलना में सारा आरफीन खान और कशिश कपूर कमजोर नजर आ रही हैं. कशिश कपूर ने बतौर ‘वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट’ शो में एंट्री की थी. यही वजह है कि एक्टिव होने के बावजूद वो ज्यादा लोगों से कनेक्ट नहीं हो पाई हैं. अब ‘स्प्लिट्सविला’ फेम कशिश कपूर और ‘लाइफ कोच’ सारा आरफीन खान में से कोई एक इस हफ्ते शो से बाहर हो सकता है.