
इलाहाबाद हाईकोर्ट.
यूपी पीसीएस-जे (मेन्स)-2022 परीक्षा में हुई गड़बड़ी मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने जांच के लिए हाई कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस गोविंद माथुर को आयोग का नेतृत्व करने के लिए नियुक्त किया है. याचिकाकर्ता श्रवण पांडेय की याचिका पर हाई कोर्ट ने आदेश दिया है. कोर्ट ने यूपीपीएससी को जांच पूरी होने तक परीक्षा से संबंधित सभी रिकॉर्ड सुरक्षित रखने का भी निर्देश दिया है. मामले में अगली सुनवाई जुलाई 2025 में होगी. हाई कोर्ट की डबल बेंच इस मामले में सुनवाई कर रही है.
खबर अपडेट की जा रही है…