नहीं रहे नसीरुद्दीन शाह-ओम पुरी को सुपरस्टार बनाने वाले पैरेलल सिनेमा के मसीहा, खुद जीते 18 नेशनल अवॉर्ड्स “ • ˌ

नहीं रहे नसीरुद्दीन शाह-ओम पुरी को सुपरस्टार बनाने वाले पैरेलल सिनेमा के मसीहा, खुद जीते 18 नेशनल अवॉर्ड्स

श्याम बेनेगल ने पैरेलल सिनेमा को विस्तार दिया

बॉलीवुड में हमेशा से कॉमर्शियल सिनेमा के साथ ही पैरेलल सिनेमा भी चलता आया है. दोनों ही फिल्मों का मिजाज अलग तरह का रहा है. श्याम बेनेगल 80s के दशक में दिशाहीन हो चुके कॉमर्शियल सिनेमा के आगे कई सारी ऐसी पैरेलल फिल्में लेकर आए जिन्होंने सिनेमा को बचाए रखा. दुनियाभर में भारतीय सिनेमा का कद ऊंचा रखने वाला फिल्म डायरेक्टर चला गया. श्याम बेनेगल का निधन हो चुका है. हाल ही में अपना 90वां जन्मदिन मनाने वाले श्याम बेनेगल के निधन की खबर से पूरी फिल्म इंडस्ट्री शॉक्ड है.

12 की उम्र में बनाई पहली फिल्म

श्याम बेनेगल का जन्म 14 दिसंबर 1934 को हैदराबाद में हुआ था. उनका कमाल बचपन से ही शुरू हो गया था. 12 साल की उम्र में उन्होंने कैमरा थाम लिया था और अपनी पहली फिल्म भी बना डाली थी. बस उस उम्र से ही उन्होंने जो कैमरा थामा तो वो कभी भी नहीं छोड़ा. उन्हें ये कैमरा उनके पिता ने दिया था जो खुद भी एक नामी फोटोग्राफर थे. श्याम बेनेगल का नाम फिल्म इंडस्ट्री में सम्मान के साथ लिया जाता है और डायरेक्टर को पैरेलल सिनेमा का एक बेहद जरूरी चेहरा माना जाता है.

बना डाले 900 एडवरटाइजमेंट

60s की शुरुआत में उन्होंने एक एडवरटाइजिंग एजेंसी में कॉपीराइटिंग का काम शुरू कर दिया था. इस दौरान उन्होंने करीब 900 विज्ञापन बनाए और कुछ डॉक्युमेंट्रीज भी बनाईं. कॉपीराइटिंग के अलावा उन्होंने टीचिंग भी दी और काबिल कलाकारों की फौज बॉलीवुड में तैयार कर दी. 10 साल के अंतराल में उन्होंने FTII में पढ़ाया. उन्होंने दिग्गज फिल्ममेकर मृणाल सेन के पैरलल सिनेमा मूवमेंट को बढ़ावा दिया और सिनेमा की सच्चाई और अच्छाई को बरकरार रखा. उनकी पहली फिल्म अंकुर थी. इस फिल्म से ही अनंत नाग और शबाना आजमी ने अपना डेब्यू किया था. इसके बाद तो पैरेलल सिनेमा में श्याम बेनेगल ने एक से बढ़कर एक फिल्मों की कतार लगा दी.

नसीरुद्दीन शाह-स्मिता पाटिल को सुपरस्टार बना दिया

उन्होंने अपने करियर में अंकुर, निशांत, भूमिका, मंथन, जुनून, कलयुग, आरोहण, त्रिकाल, मंडी, सरदारी बेगम, मम्मो, ज़ुबेदा, वेलकम टू सज्जनपुर और वेलडन अब्बा जैसी फिल्में बनाई. श्याम बेनेगल की फिल्मों में कुछ कॉमन एक्टर्स ही होते थे. उन्होंने नसीरुद्दीन शाह, ओम पुरी, शबाना आजमी, स्मिता पाटिल और शशि कपूर के साथ फिल्में कीं.