
महाकुंभ के लिए बेंगलुरु से चलेगी स्पेशल ट्रेन
साउथ ईस्टर्न रेलवे ने क्रिसमस और कुंभ मेला के लिए आज से स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की हैं. ये ट्रेनें आज से चलेंगी. दक्षिण पश्चिम रेलवे कुंभ मेले के लिए मैसूर से प्रयागराज तक एक स्पेशल वन-वे एक्सप्रेस ट्रेन (06215) चलाएगा. मैसूर-प्रयागराज कुंभ एक्सप्रेस आज यानी सोमवार सुबह तीन बजे मैसूर से खुलेगी और यह बुधवार 25 दिसबंर को प्रयागराज जंक्शन पहुंचेगी. स्पेशल ट्रेन में 1 एसी टू-टियर कोच, 2 एसी थ्री-टियर कोच, 9 स्लीपर क्लास कोच, चार सामान्य द्वितीय श्रेणी कोच और दो एसएलआर कोच होंगे.
मैसूर-प्रयागराज कुंभ एक्सप्रेस का रूट और टाइमिंग
मैसूर-प्रयागराज एक्सप्रेस मांड्या, केएसआर बेंगलुरु, यशवंतपुर, तुमकुरु, अरसीकेरे, कदुर, चिकजाजुर, दावणगेरे, एसएमएम हावेरी, एसएसएस हुबली, धारवाड़, बेलगावी, घाटप्रभा, मिराज, सांगली, कराड, पुणे, दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, मनमाड, भुसावल, खंडवा, तलवड्या, छनेरा, खिरकिया, हरदा, बानापुरा, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना और मानिकपुर से गुजरते हुए प्रयागराज पहुंचेगी.
क्रिसमस के लिए भी बेंगलुरु से चलेगी स्पेशल ट्रेन
वहीं, क्रिसमस को लेकर भी बेंगलुरु से एक स्पेशल ट्रेन चलेगी जो तिरुवनंतपुरम जाएगी. बेंगलुरु-तिरुवनंतपुरम नॉर्थ एक्सप्रेस (06507) 23 दिसंबर को रात 11 बजे सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु से रवाना होगी और अगले दिन शाम 4.30 बजे तिरुवनंतपुरम नॉर्थ पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन (06508) 24 दिसंबर को शाम 5.55 बजे तिरुवनंतपुरम नॉर्थ से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 11.15 बजे सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु पहुंचेगी. ट्रेन कृष्णराजपुरम, बंगारपेट, सेलम, इरोड, तिरुप्पुर, पोदनूर, पलक्कड़, त्रिशूर, अलुवा, एर्नाकुलम टाउन, कोट्टायम, चिंगवनम, तिरुवल्ला, चेंगन्नूर, मवेलीकारा, कयांकुलम और कोल्लम स्टेशनों पर रुकेगी.