बेटी को विदाई में नहीं देनी चाहिए ये चीजें, घर में छा जाएगी कंगाली “ • ˌ

These things should not be given to the daughter at the time of farewell, poverty will prevail in the house
These things should not be given to the daughter at the time of farewell, poverty will prevail in the house

इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली: बेटी की विदाई के समय किसी भी परिवार के लिए बेहद इमोशनल होता है. बेटी की विदाई के समय कई तरह की रस्में निभाई जाती है, क्योंकि बेटी घर की लक्ष्मी मानी जाती है. ऐसे में बेटी की विदाई के बाद मां लक्ष्मी का घर में वास बने रहे इसके लिए कुछ परंपराएं है.

चावल गिराने का रिवाज
बेटी की विदाई के दौरान चावल गिराने की रस्म निभाई जाती है. विदाई के दौरान बेटी अपने आगे से पीछे की तरफ चावल गिराती हैं, आगे चलती है. इसका अर्थ होता है कि बेटी के जाने के बाद घर में धन-धान्य से भरा रहे.

बेटी न दें ये चीजें
शादी के समय बेटी के गिफ्ट दिया जाता है. विदाई के दौरान बेटी को कुछ चीजे नहीं देनी चाहिए. इन चीजों को देना गलत माना जाता है. आइए जानते हैं विदाई के दौरान बेटी को क्या नहीं देना चाहिए.

अचार
बेटी की विदाई के दौरान अचार नहीं देना चाहिए. अचार खट्टा होता है ऐसे में रिश्तों में खटास हो सकती है. वहीं किसी भी रिश्तेदारी की शुरुआत में अचार नहीं खिलाना चाहिए. ना ही अचार भेजना चाहिए.

झाड़ू
बेटी की विदाई में कभी भी झाड़ू गिफ्ट नहीं करनी चाहिए. झाड़ू मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. इसी वजह से बेटी की विदाई के समय झाड़ू नहीं देनी चाहिए.