
बापू केंद्र पर री-एग्जाम की डेट जारी कर दी गई है. Image Credit source: getty images
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने पटना के बापू केंद्र पर रद्द की गई परीक्षा के लिए री-एग्जाम की डेट घोषित कर दी है. बीपीएससी 70वीं संयुक्त प्रतियोगित प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन बापू केंद्र पर दोबारा से 4 जनवरी 2025 को किया जाएगा. अभ्यर्थी बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जारी एग्जाम डेट को चेक कर सकते हैं.
बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 13 दिसंबर को किया गया था. बापू एग्जाम केंद्र का वीडियो वायरल होन के बाद आयोग ने इस केंद्र की परीक्षा को रद्द कर दिया था. वायरल वीडियो में कुछ उपद्रवी ओएमआर सीट को फाड़ते नजर आ रहे थे, जिसके बाद आयोग ने एग्जाम को कैंसिल करने का निर्णय लिया. वहीं परीक्षा को रद्द करते हुए बीपीएससी ने कहा था कि इस केंद्र पर दोबारा से आयोजित की जाने वाली परीक्षा के लिए जल्द ही डेट जारी की जाएगी.
BPSC 70th CCE Prelims Re-Exam Date: ऐसे चेक करें एग्जाम डेट
- BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
- होम पेज पर दिए गए री-एग्जाम डेट नोटिस पर क्लिक करें.
- एक पीडीएफ आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
- अब एग्जाम डेट चेक करें और प्रिंट निकाल लें.
BPSC 70th CCE Prelims Re-Exam Date Notice अभ्यर्थी इस लिंक पर क्लिक करें एग्जाम डेट का नोटिस चेक कर सकते हैं.
बीपीएससी की ओर से 13 दिसंबर को 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन राज्य भर में कुल 912 केंद्रों पर किया गया था. एग्जाम एक शिफ्ट में दोपहर 12 बजे से दो बजे तक हुआ था. आयोग ने दावा किया था कि 911 सेंटर पर परीक्षा बिना किसी समस्या के आयोजित की गई थी और केवल एक केंद्र – पटना के बापू परीक्षा भवन में समस्याएं देखी गई थी.
दोबारा आयोजित होने वाली परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को एडिट कार्ड जारी किए जाएंगे. बीपीएससी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार जल्द ही डिटेल एग्जाम शेड्यूल जारी किया जाएगा.
ये भी पढ़े – कैट 2024 का रिजल्ट घोषित, यहां डायरेक्ट लिंक से करें चेक
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘243057280704503’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);