9 January Ka Makar Rashifal: आज परिवार के लोगों साथ समर्थन बनाए रखेंगे. उर्जा और उत्साह से प्रबंधन को संवार देंगे. जरूरी कार्य पक्ष में बनेंगे. भवन वाहन के क्रय विक्रय का अवसर मिलेगा. यात्रा में अनुकूलता रहेगी. गृह निर्माण की योजना कार्य रूप लेगी. कार्यक्षेत्र में वातावरण आपके मनोकुल होगा. राजनीतिक महत्वाकांक्षा की पूर्ति होगी. व्यापार में किए गए कुछ परिवर्तन लाभकारी सिद्ध होंगे. नौकरी में उच्च अधिकारी की निकटता का लाभ मिलेगा. बड़े प्रोजेक्ट की कमान आपको मिल सकती है. शासन सत्ता का सहयोग मिलेगा. मनोरम स्थल की सैर पर जाएंगे. घर परिवार में आया तनाव समाप्त होगा.
कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?
व्यवसाय के क्षेत्र में अच्छी स्थिति बनी रहेगी. कार्य ऊर्जा विभिन्न कोशिशों के गति देगी. धनधान्य और पूंजी में वृद्धि होगी. लाभ के नए रास्ते खुलेंगे. व्यापारिक स्थिति में सुधार होगा. महत्वपूर्ण योजना के सफल होने से धन लाभ होगा. पैतृक धन संपत्ति मिलने की बाधा खत्म होगी. पिता के हस्तक्षेप से लाभ बढ़ेगा. आशंकाओं से मुक्त रहें.
कैसा रहेगा भावनात्मक पक्ष?
पूर्वसाथी से मुलाकात होगी. गृहस्थ जीवन में मधुरता एवं आकर्षण बढ़ेगा. लोग आपकी तरफ आकर्षित होने. लोगो के बीच आपके व्यवहार की सराहना होगी. भावुकता में निर्णय लेने से बचें. अफवाहपूर्ण बातों पर प्रतिक्रयता न दें. लोगों के उकसावे में न आएं.
कैसी रहेगी सेहत?
स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. एक दूसरे की खुशी का ख्याल रखेंगे. परिवार में ऐसी घटना घटती होगी. जिससे आपको मानसिक शांति एवं सुकून का अनुभव होगा. स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही न करें. अन्यथा समस्या बढ़ सकती है. जिद व दिखावे में न आएं.
उपाय:- भगवान विष्णुकी पूजा करें. अन्नदान करें.