80 पर्सेंट पैसा तो एक्टर्स को दे देते हैं… Lokah की प्रोडक्शन डिजायनर ने बताया क्यों इतनी सक्सेसफुल रही फिल्म

80 पर्सेंट पैसा तो एक्टर्स को दे देते हैं... Lokah की प्रोडक्शन डिजायनर ने बताया क्यों इतनी सक्सेसफुल रही फिल्म

लोका के प्रोडक्शन डिजाइनर ने क्या कहा?

Lokah Production Designer on Film Budget: कल्याणी प्रियदर्शन की फिल्म लोका ने सिनेमाघरों में धूम मचा दी. इस फिल्म को विदेशों से भी खूब प्यार मिल रहा है. इसमें फिल्म डायरेक्टर प्रियदर्शन की बेटी कल्याणी प्रियदर्शन ने लीड रोल प्ले किया है. फिल्म में उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है. अब फिल्म की प्रोडक्शन डिजाइनर ने इसकी मेकिंग के बारे में बात की है. उन्होंने बताया कि आखिर क्यों ये फिल्म इतनी सफल रही और इसके पीछे की सबसे बड़ी वजहें क्या हैं. साथ ही उन्होंने प्रोडक्शन कंपनी की तारीफ भी की. इस फिल्म का निर्माण दुलकर सलमान की कंपनी वेफेरर फिल्म्स ने किया है.

लोका के प्रोडक्शन डिजाइनर बंगलान ने कहा कि दुलकर सलमान ने अपनी टीम पर भरोसा रखा और सपोर्ट किया जिसकी वजह से फिल्म को बेहतर ढंग से प्रस्तुत किया जा सका. वे बजट के बारे में ज्यादा सोचते नजर नहीं आए. उन्होंने ये भी कहा था कि सिर्फ फिल्म के सेट्स के अच्छे दिखने से ही काम नहीं चलता फिल्म की कहानी का स्ट्रॉन्ग होना भी जरूरी है.

क्या है लोका की सफलता का राज?

प्रोडक्शन डिजाइनर ने कहा- अगर किसी फिल्म पर पैसा खर्च किया गया है तो हर एक फ्रेम में इसका दिखना भी बहुत जरूरी है. और शुरू से अंत तक लोका फिल्म में आप क्वालिटी देख सकते हैं. दूसरी इंडस्ट्री में बजट का 80 पर्सेंट से ज्यादा तो एक्टर्स की सैलरी में ही चला जाता है. जबकी इस फिल्म में इसकी मेकिंग पर ज्यादा फोकस किया गया है. फिल्म की मेकिंग में जितना पैसा लगा है उसे आप हर एक फ्रेम में देख सकते हैं. ऐसा बहुत कम ही देखने को मिलता है कि फिल्म के बजट के अंदर ही सारा काम आसानी से हो जाए. लेकिन इस फिल्म में बजट कभी भी बाधा नहीं बना और बजट का अधिकतम हिस्सा फिल्म की मेकिंग पर लगाया गया.

कितना रहा लोका का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन?

लोका चैप्टर 1 की बात करें तो फिल्म का निर्देशन डोमिनिक अरुण ने किया है और इस फिल्म में कल्याणी प्रियदर्शन के अपोजिट एक्टर नासलेन के. गफूर नजर आए हैं. फिल्म का बजट 30 करोड़ रुपए के करीब बताया जा रहा है और रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने भारत में 25 दिनों में 137.75 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. वहीं विदेशों में इस फिल्म ने 115 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. इस लिहाज से फिल्म का अबतक का कुल कलेक्शन 271 करोड़ रुपए हो चुका है. ये फिल्म मलयालम सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है.